Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ की अनोखी पहल, जमानत की शर्त से एकत्र रुपयों से जरूरतमंदों को दिए गर्म कपड़े

    हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने जरूरतमंद और बेसहारा लोगों की मदद के लिए अनूठी पहल की है। इस साल जनवरी से अब तक शर्तो के साथ दी गई जमानत से कोर्ट के पास एकत्र करीब पांच लाख रपये से जरूरतमंदों की सहायता की जा रही है।

    By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 15 Dec 2022 08:36 PM (IST)
    Hero Image
    हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ की अनोखी पहल, जमानत की शर्त से एकत्र रुपयों से जरूरतमंदों को दिए गर्म कपड़े

    मध्य प्रदेश, भोपाल: हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने जरूरतमंद और बेसहारा लोगों की मदद के लिए अनूठी पहल की है। इस साल जनवरी से अब तक शर्तो के साथ दी गई जमानत से कोर्ट के पास एकत्र करीब पांच लाख रपये से जरूरतमंदों की सहायता की जा रही है। इस राशि से विभिन्न आश्रमों में ठंड से ठिठुरते लोगों को गर्म कपड़े दिए गए हैं। सड़क किनारे, रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर रात बिताने को मजबूर लोगों को कंबल भी बांटे जाएंगे। जस्टिस न्यायमूर्ति रोहित आर्या ने यह पहल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जस्टिस न्यायमूर्ति रोहित आर्या का नेक काम

    जस्टिस न्यायमूर्ति रोहित आर्या के इस नेक काम को मूर्त रूप देने के लिए कोर्ट ने दो सदस्यीय समिति का गठन किया। समिति ने माधव वृद्धाश्रम, माधव अनाथालय, नारायण वृद्धाश्रम, स्वर्ग सदन और शासकीय मानसिक आवासीय विद्यालय में रहने वालों की आवश्यकता की जानकारी संचालकों के माध्यम से ली। इसके बाद संस्थाओं ने कपड़ों की जो जरूरत बताई, उसकी नियमानुसार खरीदारी की गई और सामान हाई कोर्ट से जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया।

    गठित समिति ने की सामानों की खरीदारी

    गठित समिति ने एक सूची बनाकर सामान के लिए तीन फर्मो से सामान के कोटेशन मंगाए। सबसे कम कीमत लगाने वाली फर्म से सामान खरीदकर हाई कोर्ट के प्रिसपल रजिस्ट्रार के यहां पेश किया गया। इसके बाद हाई कोर्ट से भुगतान हुआ और संस्थाओं में गर्म कपड़े भेजे गए। कोर्ट द्वारा आगे भी इसी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। हाई कोर्ट ने अलग-अलग संस्थाओं में कूलर, वाटर कूलर, प्यूरीफायर सहित अन्य सामान दिए हैं। इसके अलावा राशन के साथ-साथ रोजमर्रा की जरूरतों को भी पूरा किया है।

    यह भी पढ़ें: लव-जिहाद रोकने के लिए MP की सरकार बनाएगी नया नियम, शादी से पहले पुलिस सत्यापन होगा अनिवार्य

    यह भी पढ़ें:  Bhopal Crime News: दोस्तों ने शराब पिलाकर लगाया करंट, युवक की हालत गंभीर, हत्या के प्रयास का केस दर्ज