शिवराज ने बनवाया किसान पहचान पत्र, ओटीपी के लिए करना पड़ा 12 मिनट इंतजार
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा स्थित फार्म हाउस में किसान पहचान पत्र बनवाकर डिजिटल कृषि मिशन का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि इसमें भूमि फसल ...और पढ़ें

जेएनएन, विदिशा। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को विदिशा स्थित अपने फार्म हाउस पहुंचे और स्वयं का किसान पहचान पत्र बनवाकर डिजिटल कृषि मिशन के महत्व को दर्शाया।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल कृषि मिशन प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत किसानों का किसान पहचान पत्र तैयार किया जा रहा है। इसमें किसान की भूमि, फसल, बैंक खाते और मोबाइल नंबर सहित पूरी जानकारी दर्ज होगी। यह गोपनीय पहचान होगी, जिसकी जानकारी किसान की अनुमति से ही साझा की जा सकेगी।
12 मिनट ओटीपी का करना पड़ा इंतजार
अब तक देशभर में साढ़े पांच करोड़ पहचान पत्र बन चुके हैं। बता दें कि पहचान पत्र बनवाते समय केंद्रीय मंत्री को भी नेटवर्क की समस्या से दो-चार होना पड़ा। ओटीपी न आने के कारण उन्हें करीब 12 मिनट इंतजार करना पड़ा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।