Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: मुरैना में आंबेडकर जयंती पर डीजे को लेकर बवाल, फायरिंग में एक की मौत और एक घायल

    मध्य प्रदेश के मुरैना से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जगमोहन का पुरा गांव सोमवार को डीजे की आवाज को लेकर बवाल हुआ। इस दौरान हुई फायरिंग से एक शख्स की मौत हो गई। एक व्यक्ति की घायल हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार खड़े हुए।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Mon, 14 Apr 2025 11:54 PM (IST)
    Hero Image
    मुरैना में आंबेडकर जयंती पर डीजे को लेकर बवाल। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जेएनएन, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जगमोहन का पुरा गांव में सोमवार की रात को आंबेडकर जंयती के अवसर चल रहे कार्यक्रम में भारी बवाल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, विवाद कार्यक्रम में तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। इस दौरान कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी। बताया जा रहा कि इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई है।

    जानिए पूरा मामला

    दरअसल, हिंगौना पंचायत में डॉ. भीमराब आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान सोमवार रात के करीब साढ़े आठ बजे जगमोहन का पुरा गांव में डीजे पर लोग थिरक रहे थे।

    फायरिंग में गई एक की जान

    इसी समय कुछ युवक वहां आए और साउंड सिस्टम की आवाज कम करने को कहा। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान दो तीन युवकों ने फायरिंग कर दी। जिसमें यहां मौजूद युवक संजय पुत्र चमकू जाटव के सिर में गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी गोली रानू पुत्र श्रीपति जाटव उम्र 20 साल की बाजू में जाकर लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

    वारदात के बाद युवक वहां से भाग खड़ हुए। घायल रानू को रात 10 बजे जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे ग्वालियर रेफर किया गया। वहीं, युवक संजय का शव गांव में था, जिस पर सिविल लाइन थाने से पुलिस फोर्स गांव में भेजा गया।