Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: डिंडौरी में अलग-अलग सड़क हादसों में दो दर्जन लोग घायल, SDM का वाहन भी हादसे का शिकार

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 07:01 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग हादसों में 20 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। डिंडौरी में एसडीएम शहपुरा के वाहन की एक कार से टक्कर हो गई। वह ...और पढ़ें

    Hero Image
    डिंडौरी में अलग-अलग सड़क हादसों में दो दर्जन लोग घायल (फोटो- जेएनएन)

    जेएनएन, डिंडौरी। मध्य प्रदेश के डिंडौरी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिले में एसडीएम शहपुरा के वाहन और चार पहिया वाहन में भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हुई है। हादसे में दोनों वाहनों में सवार पांच लोग घायल हो गए। इसके अलावा एक अन्य सड़क हादसे में अनियंत्रित होकर बस पेड़ से टकराई। इस हादसे में 18 लोगों के घायल होने की खबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम की गाड़ी की ऑल्टो से भिड़ंत

    दरअसल, शहपुरा के एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा के वाहन की टक्कर शनिवार को ऑल्टो कार से हो गई। जानकारी के अनुसार ये हादसा विक्रमपुर और बरखोह गांव के बीच मोड़ पर हुआ। एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा शहपुरा से डिंडौरी आ रहे थे। वहीं, ऑल्टो कार में सवार लोक जबलपुर इलाज के लिए जा रहे थे। दोनों वाहनों की टक्कर में 7 लोग घायल हो गए हैं।

    हादसे में इन लोगों को आई चोट

    दोनों वाहनों के टक्कर में कुल 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों में कार सवार प्रियांशु कांसकर (26), भैयालाल गुप्ता (62), साजन परस्ते (18), अनिल गुप्ता (31), और प्रतीक गुप्ता (25) शामिल हैं। इसके अलावा एसडीएम के वाहन के ड्राइवर रोहित कुमार (25) और गनमैन मुकेश कुमार (29) को भी चोटें आई हैं।

    हादसे के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां पर सभी का उपचार जारी है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में लग गई हैं। हालांकि, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि मोड़ पर वाहनों के तेज रफ्तार के कारण टक्कर हुई। पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है और इस घटना के वजह की जानकारी लगाने में जुटी है।

    पेड़ से टकराई बस 

    इसके अलावा डिंडौरी- अमरकंटक मार्ग पर एक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना सिमरिया तिराहा के पास की बताई जा रही है। इस हादसे में बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस चालक की लापरवाही से ये हादसा हुआ है।

    यह भी पढें: 

    Maha Kumbh 2025: मध्य प्रदेश में रविवार से शुरू हो रहा 'स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन', सीएम मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

    'पूर्णिमा की रात प्रेग्नेंट न हों, जल चढ़ाकर सूर्य नमस्कार करें, ओजस्वी बच्चा पैदा होगा'; DIG ने छात्राओं को दी सलाह