Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पूर्णिमा की रात प्रेग्नेंट न हों, जल चढ़ाकर सूर्य नमस्कार करें, ओजस्वी बच्चा पैदा होगा'; DIG ने छात्राओं को दी सलाह

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 05:57 PM (IST)

    Shahdol News मध्य प्रदेश की एक महिला डीआईजी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। वीडियो में महिला डीआईजी छात्राओं को ओजस्वी बच्चे पैदा करने के टिप्स दे रही ...और पढ़ें

    Hero Image
    छात्राओं को संबोधित करते महिला डीआईजी का पुराना वीडियो वायरल।

    पीटीआई, शहडोल। मध्य प्रदेश की एक महिला डीआईजी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। वीडियो में महिला डीआईजी छात्राओं को ओजस्वी बच्चे पैदा करने के टिप्स दे रही हैं। उन्होंने छात्राओं को बताया कि ओजस्वी बच्चे पैदा करने के लिए क्या करें और क्या न करें? उन्होंने यह भी सलाह दी कि पूर्णिमा की रात को गर्भधारण न किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहडोल की डीआईजी सविता सोहाने 4 अक्टूबर को बालिकाओं की सुरक्षा से जुड़े प्रदेश सरकार के जागरूकता कार्यक्रम में पहुंची थीं। मगर उनके भाषण का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    पूर्णिमा के दिन गर्भधारण न करें

    वीडियो में डीआईजी सविता सोहाने यह कहती हैं, "आप पृथ्वी पर नया बचपन लाएंगे। आप यह कैसे करेंगे?" उन्होंने आगे कहा कि आपको एक योजना बनाने की जरूरत है। पहली बात यह ध्यान रखें कि पूर्णिमा के दिन गर्भधारण न करें। उन्होंने आगे कहा कि सूर्य के सामने झुकने और जल चढ़ाकर नमस्कार करने से ओजस्वी संतान पैदा होगी।

    डीआईजी ने क्या कहा?

    न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में डीआईजी सविता सोहाने ने कहा कि उन्हें धर्मग्रंथ पढ़ना, हिंदू आध्यात्मिक गुरुओं के प्रवचन सुनना और भाषण देना पसंद है। उन्होंने कहा कि मैं 'मैं हूं अभिमन्यु' कार्यक्रम में बोल रही थी। सुरक्षित वातावरण और बालिकाओं के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।

    सागर जिले में लेक्चरर रह चुकीं

    डीआईजी सोहाने ने कहा कि मैं हर महीने स्कूलों में छात्रों को संबोधित करती हूं। 31 साल पहले पुलिस सेवा में शामिल होने से पहले मैं चार साल तक सागर जिले के एक सरकारी इंटर कॉलेज में लेक्चरर रह चुकी हूं। वीडियो में मैंने जो कुछ कहा वह आध्यात्मिक आनंद की खोज में मिली जानकारी पर आधारित था।

    एक हिस्सा ही वायरल किया 

    पूर्णिमा की रात गर्भधारण से बचने की सलाह पर उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में इसे पवित्र समय माना जाता है। डीआईजी ने यह भी कहा कि एक घंटे से अधिक समय तक छात्राओं को संबोधित किया। मगर इसका केवल एक हिस्सा ही बिना संदर्भ के वायरल किया गया है।

    यह भी पढ़ें: '2026 करोड़ का शराब घोटाला', BJP का AAP पर तंज, कहा- झाड़ू से दारू पर...

    यह भी पढ़ें: 'असम में लड़कियां तंत्र से लड़कों को बकरा बनाती, फिर रात में...', वीडियो देख भड़के CM हिमंत तो यूट्यूबर ने मांगी माफी