'2026 करोड़ का शराब घोटाला', BJP का AAP पर तंज, कहा- झाड़ू से दारू पर...
सीएजी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में शराब घोटाला 2026 करोड़ रुपये का है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले पाठशाला बनाने का वादा करने वाली पार्टी ने मधुशाला बना दी। उन्होंने कहा कि आप सरकार के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री सहित आठ मंत्री 15 विधायक और एक सांसद जेल में गए हैं। उन्होंने कहा कि आप-दा का जाना जरूरी है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Delhi Election 2025: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, कैग रिपोर्ट के अनुसार शराब घोटाला 2026 करोड़ का है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने कहा था कि सत्ता में आने पर वह पाठशाला बनाएगी। पाठशाला तो नहीं मधुशाला बन गई। झाड़ू से दारू पर, स्वराज से शराब पर आ गए।
दस वर्षों की यह यात्रा घोटालों और आप की पाप की है। कई घोटाले हुए। आप सरकार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित आठ मंत्री, 15 विधायक और एक सांसद जेल में गए। स्वतंत्रता के बाद एक देश की कोई और सरकार नहीं होगी जिसने इतने पाप किए होंगे जितने आप ने किए। इस कारण आप-दा का जाना जरूरी है।
आप बताए उसके पास कौन है ईमानदार चेहरा-अनुराग ठाकुर
उन्होंने कहा, आप का चेहरा कौन है। मुख्यमंत्री आतिशी अपने को चेहरा नहीं मानती। अदालत के निर्देश के अनुसार केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मुख्यमंत्री बन नहीं सकते। आप बताए उसके पास कोई ईमानदार चेहरा बचा हुआ है?
उन्होंने कहा, जब दिल्ली के लोगों की कोरोना संकट के समय सांसे उखड़ रही थी। ऑक्सजीन व सुविधाओं की कमी थी। उस समय लोग त्रस्त थे और उस समय आप सरकार शराब घोटाले की पृष्ठभूमि तैयार कर रही थी। शिक्षा मंत्री ने शराब घोटाला किया।
Shri @ianuragthakur addresses a press conference at BJP headquarters in New Delhi. https://t.co/JFCI9QxCxu
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 11, 2025
कैग रिपोर्ट में 10 बिंदुओं में शराब घोटाले की आई सच्चाई-भाजपा
ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि कैग रिपोर्ट में 10 बिंदुओं में शराब घोटाले की सच्चाई है। 2026 करोड़ का घोटाला, नियमों का उल्लंघन, मंत्रियों की समूह ने विशेषज्ञों की राय दरकिनार किया, शिकायतों के बाद कई ठेकेदारों को बोली लगाने की अनुमति दी गई, बोलीदाताओं की वित्तीय स्थिति पर ध्यान नहीं दिया गया।
लाइसेंज जारी करने में नियम का उल्लंघन, नियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई नहीं हुई। मूल्य निर्धारण करने में पारदर्शिता की कमी, कैबिनेट और एलजी से अनुमति नहीं ली गई, आबकारी नियमों को अनुमोदित करने के लिए विधानसभा में नहीं लाया गया।
'इस रिपोर्ट में शीशमहल से लेकर शराब घोटाले की जानकारी'
उन्होंने इस घोटाले के लिए उस समय के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं। एलजी के कहने के बाद भी मुख्यमंत्री आतिशी ने कैग रिपोर्ट विधानसभा में नहीं रखा। कैग रिपोर्ट में शीशमहल से लेकर शराब घोटाले की जानकारी है।
सत्ता में आने से पहले बंगला, गाड़ी और सुरक्षा नहीं लेने की बात करने वाले केजरीवाल आठ घरों को मिलाकर अपने लिए शीशमहल बनाया। बड़ी गाड़ी ली और दो राज्यों की सुरक्षा ली। एक नहीं कई घोटाले किए। केजरीवाल को बताना चाहिए शराब घोटाले का पैसा किसके पास गया है?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।