Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Umaria News: ब्रेक फेल हुआ तो चालक ने मालगाड़ी की तरफ मोड़ दिया ट्रक, कई लोगों की बचाई जान

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 12:35 PM (IST)

    उमरिया जिले के पाली में बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रक रेलवे स्टेशन में घुसकर मालगाड़ी से टकरा गया। ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि रेलवे ट्रैक और मालगाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक ने लोगों को बचाने के लिए ट्रक को रेलवे स्टेशन की ओर मोड़ दिया था।

    Hero Image
    ट्रक क्रमांक एमपी 54 1178 सुबह कटनी से बुढार की ओर जा रहा था।

    जेएनएन उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के जनपद मुख्यालय पाली में बुधवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर गया और ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी से टकरा गया। बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना में रेलवे ट्रैक, मालगाड़ी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

    आम लोगों को बचाने का प्रयास

    यह जानकारी सामने आई है कि ट्रक चालक ने सड़क पर जा रहे लोगों को बचाने के लिए रेलवे स्टेशन की तरफ ट्रक को मोड़ दिया था। इसी दौरान ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी से ट्रक जाकर टकरा गया।

    जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

    इस तरह हुई घटना

    बताया जाता है कि ट्रक क्रमांक एमपी 54 1178 सुबह कटनी से बुढार की ओर जा रहा था। मेन रोड पर ही नगर का बस स्टैंड है, यहीं के कुछ दूर पर रेलवे स्टेशन भी स्थित है। यही कारण है कि यह इलाका भीड़भाड़ वाला है। यहां पहुंचते ही ट्रक का ब्रेक फेल हो गया।

    यह देखते ही चालक नौशाद अहमद, निवासी धनपुरी ने लोगों को बचाने के लिए खुद की परवाह न करते हुए वाहन अपने बाएं ओर रेलवे ट्रैक की ओर मोड़ दिया।

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसी दौरान वहां से एक मालगाड़ी गुजर रही थी सो ट्रक उसी से जा भिड़ा। इससे कई लोगों की जान तो बच गई पर ट्रक का हिस्सा चकनाचूर हो गया।

    रेल यातायात बाधित रहा कुछ देर

    ट्रक की इस टक्कर से मालगाड़ी को भी मामूली नुकसान हुआ है। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या मे लोग इकट्ठे हो गए। जबकि इस वजह से कुछ समय के लिए रेल यातायात भी बाधित रहा, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें: मसाज, फिजिकल रिलेशन और... बच्चा लेकर राजा रघुवंशी के घर पहुंची युवती, हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा; सचिन कार लेकर फरार