Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसाज, फिजिकल रिलेशन और... बच्चा लेकर राजा रघुवंशी के घर पहुंची युवती, हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा; सचिन कार लेकर फरार

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 10:27 PM (IST)

    इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी पर एक युवती ने बलात्कार का आरोप लगाया है। युवती ने दावा किया कि उसका डेढ़ साल का बच्चा सचिन का है जिसे डीएनए जांच में भी सही पाया गया। युवती सचिन के साथ रहना चाहती है पर सचिन पहले से शादीशुदा है और उसने शादी के नाम पर युवती को झांसा दिया।

    Hero Image
    राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप।

    जेएनएन, इंदौर। शिलांग में हनीमून टूर के दौरान मारे गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। डेढ़ साल के बच्चे को लेकर मंगलवार को इंदौर के सहकार नगर स्थित सचिन के घर पहुंची युवती ने आरोप लगाया कि बच्चा सचिन और उसका है। डीएनए जांच में भी यह साबित हो चुका है। बोली- वह सचिन के साथ रहना चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि सचिन पहले से शादीशुदा है। युवती का दावा है कि वर्ष 2022 में सचिन रघुवंशी से उसकी मुलाकात हुई थी। उस वक्त वह एक मसाज सेंटर में नौकरी करती थी। सचिन अक्सर मसाज कराने आता था। दोनों की दोस्ती हो गई और सचिन ने शादी की बात बोलकर शारीरिक संबंध बनाए। 22 जनवरी 2024 को सचिन से उसे एक बेटा हुआ। इसके बाद भी सचिन शादी टालता रहा। दबाव बनाने पर उसने मंदिर में शादी की, पर कभी घर नहीं ले गया।

    युवती का आरोप- सचिन देता रहा झांसा

    युवती के अनुसार, छह अक्टूबर 2024 को सचिन के विरुद्ध उसने महिला थाने में दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज कराई थी। वह बेटे को लेकर कोर्ट पहुंची और कहा कि उसका डीएनए करवाना है। युवती के अनुसार, बच्चे और सचिन का डीएनए भी मैच हो गया। इसके बाद भी वह झांसेबाजी करता रहा।

    बता दें कि सचिन के छोटे भाई राजा रघुवंशी की 23 मई को शिलांग में हनीमून टूर के दौरान हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप राजा की पत्नी सोनम और प्रेमी राज कुशवाह पर है। पुलिस इस मामले में इन दोनों और सुपारी लेकर हत्या करने के आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस घटना से इंदौर का यह रघुवंशी परिवार पूरे देश में चर्चा में है।

    कार लेकर भागा सचिन, मां ने घर के दरवाजे पर रोका

    मंगलवार सुबह युवती डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ सहकार नगर पहुंची तो सचिन से सामना हुआ। वह उसे देखकर मुंह छुपाने लगा और कार लेकर भाग गया। सचिन की मां उमा ने घर के दरवाजे बंद कर लिए। युवती के अनुसार, वह बच्चे को उसके पिता से मिलवाना चाहती है। सचिन ने उसके साथ धोखा किया है। वह पत्नी के रूप में नहीं रख रहा है। सामाजिक रिवाज से शादी भी नहीं कर रहा है। हालांकि, बाद में युवती लौट गई।

    ये भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi: जहां मिली थी राजा की लाश उसी जगह परिवार ने किया संस्कार, आरोपियों के जमानत के खिलाफ बना रहे ये प्लान