Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagoriya Utsav: आदिवासी समाज ने हर्षोल्लास से मनाया भगोरिया उत्सव, देखिए इसकी तस्वीरें

    Updated: Mon, 25 Mar 2024 07:21 PM (IST)

    झाबुआ आलीराजपुर धार बड़वानीखरगोन के गांवों में होली के पहले सात दिनों तक मनाए जाने वाले इस उत्सव का इस बार निराला अंदाज दिखा। इस उत्सव मनाने के लिए 200 से अधिक गांव के लोग झाबुआ आए थे। जिला मुख्यालय होने से हमेशा से ही झाबुआ का मेला विशेष अहमियत रखता आया है।काम के लिए दूसरे शहरों में गए लोग भी भगोरिया में शामिल होने के लिए अपने गांव पहुंचे।

    Hero Image
    भगोरिया उत्सव का हुआ समापन (फोटो- नई दुनिया)

    डिजिटल डेस्क, झाबुआ। Bhagoria Photos: भगोरिया उत्सव मध्य प्रदेश के आदिवासी समाज का सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक माना जाता है। इस बार भी यह उत्सव खूब धूम-धाम से मनाया गया। सात दिनों तक चलने वाला यह त्योहार होलीका दहन के दिन इसका समापन हुआ। इन सातों दिन आदिवासी समाज के लोगों ने खुलकर इस उत्सव को मनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह त्योहार झाबुआ, आलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन के गांवों में होली के पहले सात दिनों तक मनाए जाने वाले इस उत्सव का इस बार निराला अंदाज दिखा। काम के लिए दूसरे शहरों में गए लोग भी भगोरिया में शामिल होने के लिए अपने गांव पहुंचे।

    होलीका दहन के दिन हुआ भगोरिये मेले का समापन

    रविवार को झाबुआ में अंतिम भगोरिये मेले की मस्ती इस कदर थी कि देखते ही बन रही रही थी। चारो तरफ से वाहन आ रहे थे, जिनमे हजारों की भीड़ थी। दोपहर एक बजते के बाद तो शहर में ऐसा लगा मानो पांव रखने की जगह ही नही बची है। ढोल-मांदल की लय पर लोक नृत्य और नए परिधान में सजे-धजे ग्रामीणों की उल्लास के साथ मेला स्थल पर उपस्थिति यह बता रही थी कि कोई बड़ा उत्साह मन रहा है।

    यह भी पढ़ें- पैरों में घुंघरू और सिर पर रंग-बिरंगी पगड़ी, भारत का एक ऐसा राज्य जहां होली में सिर्फ पुरुष करते हैं नाच