Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे देश का बड़ा डॉन बनना है', युवक ने सीएम योगी को दी मारने की धमकी

    मध्य प्रदेश के मुरैना के एक गांव के रहने वाले शख्स ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दे दी। युवक ने फोन लगाया और योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी दे डाली। इस कॉल के बाद पुलिस सतर्क हो गई और आरोपी की खोज शुरू की गई। हालांकि धमकी देने वाला शख्स पहले ही थाने पहुंच गया और पूरे मामला की खुद जानकारी दी।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Tue, 11 Feb 2025 10:46 PM (IST)
    Hero Image
    युवक ने सीएम योगी दी मारने की धमकी। (फोटो- पीटीआई)

    जेएनएन, मुरैना। मुरैना के हांसई मेवदा गांव के महाराजसिंह का पुरा मजरा के एक युवक ने सीएम हाउस के फोन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी दे दी। मंगलवार की देर शाम उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम गांव में पहुंच गई, लेकिन आरोपी के घर पर ताला मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही आरोपी सिविल लाइन थाने पहुंच गया। थाने पहुंचे आरोपी से जब अधिकारियों ने धमकी देने की वजह पूछी को आरोपी ने कहा कि उसको एक बड़ा डॉन बनना है।

    20 साल के शख्स ने दी धमकी

    जानकारी के अनुसार महाराजसिंह का पुरा निवासी 20 साल के सुनील पुत्र नरोत्तम गुर्जर ने सोमवार की दोपहर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आवास पर फोन करके योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी दे डाली। धमकी भरे फोन के तत्काल बाद यूपी पुलिस सक्रिय हो गई।

    उत्तर प्रदेश एसटीएफ और साइबर टीम ने मोबाइल फोन की लोकेशन से पता किया कि मुरैना के सिविल लाइन थाने की जद में आने वाले हांसई मेवदा के महाराजसिंह का पुरा निवासी सुनील गुर्जर ने मुख्यमंत्री आवास के खुफिया विभाग के मोबाइल पर धमकी भरा फोन किया था।

    STF ने की छानबीन

    इसके बाद मंलवार की शाम पांच बजे के करीब यूपी एसटीएफ के एएसपी की अगुआई में दो वाहनों से 10 से 12 जवानों की टीम महाराजसिंह का पुरा पहुंची। हालांकि, आरोपी सुनील गुर्जर के घर पर ताला लगा मिला और पूरा परिवार ही गायब था।

    आरोपी खुद पहुंचा थाने

    करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस सुनील का लोकेशन जुटाते रही। इस बीच आरोपी सुनील गुर्जर सिविल लाइन थाने पहुंच गया। उसने पूरे प्रकरण की जानकारी मुरैना पुलिस को दी। सिविस साइन टीआई दर्शन शुक्ला ने यूपी एसटीएफ के अफसरों से संपर्क कर बताया कि जिसकी तलाश की जा रही है वह आरोपी थाने में आ गया है।

    पुलिस ने सुनील से पूछताछ की को उसने कहा कि उसे देश का बड़ा डॉन बनना है, इसलिए ही उसने धमकी दी। यूपी एसटीएफ आरोपी से पूछताछ में जुटी थी। इसी समय ग्रामीणों ने कहा कि सुनील गुर्जर फोन पर किसी की भी शिकायत कर देता है। कई बार लोगों को धमकी भी देता है। कुछ ग्रामीणों ने उसे मानसिक बीमार भी बताया है।

    यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में संत रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, योगी सरकार ने जारी किया आदेश