MP News: राजगढ़ के अस्पताल में चोरों ने काटी ऑक्सीजन सप्लाई पाइप, संकट में आई 11 नवजातों की जान
मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती 11 नवजात शिशुओं की जान चोरों ने अपनी करतूत से संकट में डाल दी। जानकारी के अनुसार एसएनसीयू वार्ड में मंगलवार रात 23 शिशुओं को भर्ती किया गया था। 11 शिशु ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। बुधवार तड़के करीब 4.30 बजे अज्ञात चोर प्लांट के नजदीक से ही करीब 10 फीट लंबा पाइप काट ले गए।

जेएनएन, राजगढ़। मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती 11 नवजात शिशुओं की जान चोरों ने अपनी करतूत से संकट में डाल दी। जिस पाइप से नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही थी, उसे ही चोर काटकर ले गए। पाइप कटते ही ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो गई।
समय पर बज गया अलार्म नहीं हो जाती दुर्घटना
अलार्म बजने के बाद हरकत में आए प्रबंधन ने वैकल्पिक ऑक्सीजन सिलिंडर से किसी तरह बच्चों की जान बचाई। गनीमत रही कि वैकल्पिक सिलिंडर उपलब्ध थे। जानकारी के अनुसार एसएनसीयू वार्ड में मंगलवार रात 23 शिशुओं को भर्ती किया गया था। 11 शिशु ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।
बुधवार तड़के करीब 4.30 बजे अज्ञात चोर प्लांट के नजदीक से ही करीब 10 फीट लंबा पाइप काट ले गए। ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से जब बच्चे रोने-चिल्लाने लगे। स्वास्थ्य कर्मी कुछ समझ पाते, तब तक ऑक्सीजन खत्म होने की जानकारी देने वाला अलार्म बज उठा। खतरे की भनक लगते ही डॉक्टर पहुंचे और वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर रखे ऑक्सीजन सिलिंडर चालू कर बच्चों की जान बचाई।
इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत, स्वजन ने लगाया मारपीट का आरोप
दो दिन से मेडिकल कालेज स्थित अस्पताल में उपचाररत ग्राम बर्रीघाट निवासी बुजुर्ग कल्याण सिंह दांगी ने गुरूवार की सुबह दम तोड़ दिया है। स्वजन ने उनके साथ पड़ाेसी गांव मानपुर के चार लोगों द्वारा मारपीट और जहर खिलाने का आरोप लगाया है। घटना सोमवार की बताई जा रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है।
मृतक के पुत्र भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले साल पिता ने पड़ोसी गांव में बटिया से धान की बोवनी की थी। जिसमें पैदावार होने पर भी उपज का बराबर बटवारा होना था। जब धान काटकर दूसरा पक्ष ले गया तो पिता सोमवार को उससे आधा हिस्सा मांगने मानपुर गांव गए थे। इसके बाद वह गांव में जहां धान की फसल कटी पडी है, वहां अचेत अवस्था में मिले थे, जिन्हें गुलाबगंज अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल और जिला अस्पताल से अंत में मेडिकल कालेज की अस्पताल रेफर किया गया था। गुरुवार की सुबह आठ बजे उन्होंने दम तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें- सभी जिलों में बनेंगे बाल गृह, कैबिनेट में जल्द लाया जाएगा प्रस्ताव; कानूनी प्रक्रिया भी होगी आसान
स्वजन ने मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए
उन्होंने बताया कि जब उन्हें गुलाबगज से विदिशा उपचार के लिए लाया जा रहा था तब उन्होंने बताया था कि उनके साथ चार लोगों ने मारपीट कर जहरीला पदार्थ खिलाया है। इस संबंध में सीएसपी अतुल सिंह का कहना है कि स्वजन ने मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और दोनों पक्षों के बयान लेने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।