Income Tax Raid: इंदौर में कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे, रियल स्टेट और ज्वैलर्स निशाने पर
Income Tax Raid Indore इंदौर में आयकर विभाग की इंवेस्टीगेशन विंग की टीम कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। रियल एस्टेट और ज्वैलर्स इनकम टैक्स विभाग के निशाने पर हैं। । सुबह आठ बजे से नौ से ज्यादा जगहों पर जांच शुरू हो गई है।

इंदौर, जागरण आनलाइन डेस्क। Income Tax Raid, Indore: इंदौर के सभी कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की इंवेस्टीगेशन विंग ने छापेमारी की हैं। शहर के रियल एस्टेट और ज्वैलर्स इनकम टैक्स विभाग के निशाने पर हैं। कर चोरी व आय छिपाने की आशंका में आयकर विभाग की टीमों ने रियल एस्टेट से जुड़े टीनू सांघवी व लाभ समूह के मुखिया सुमित मंत्री के ठिकानों पर छापेमारी की।
इसके साथ ही इनकम टैक्स की टीम भी उनके कारोबारी सहयोगियों के पास जांच के लिए पहुंच गई है। इसके साथ ही आयकर विभाग के अधिकारी एचडी वायर्स और कुछ अन्य ज्वैलर्स की जांच के लिए पहुंच गए हैं।
सुबह 8:00 बजे से नौ से ज्यादा जगहों पर जांच शुरू
रियल एस्टेट से संबंध रखने वाले टीनू सांघवी कांग्रेस नेता पंकज सांघवी और विवादास्पद बिल्डर सुरेंद्र सांघवी के भाई हैं, जिन्हें हाल ही में एक भूमि धोखाधड़ी मामले में अदालत से अग्रिम जमानत मिली थी। इसके साथ ही लाभम समूह के मंत्री सुमित को कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का भी करीबी माना जाता है। इंदौर में सुबह 8:00 बजे से नौ से ज्यादा जगहों पर जांच शुरू हो गई है।
इंदौर में आयकर विभाग व ईडी की बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत में टीनू संघवी समेत अन्य बिल्डरों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे। https://t.co/haQbthKgTn#Indore #ITRaid #incometax #MadhyaPradesh #Naidunia pic.twitter.com/u7IS8XQhFv
— NaiDunia (@Nai_Dunia) October 15, 2022
45 जगहों पर एक साथ करोड़ों रुपये जब्त
विभाग पूर्व में भी रियल एस्टेट फर्म के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर चुका है। आयकर विभाग ने इस छापेमारी में दिल्ली, लखनऊ, गुड़गांव, चंडीगढ़ समेत देश भर में कंपनी के दफ्तर और अधिकारियों के आवास समेत 45 जगहों पर एक साथ करोड़ों रुपये जब्त किए थे। इनमें से 1.5 करोड़ रुपये की राशि एक शीर्ष अधिकारी के घर से जब्त कर ली गई।
जीएसटी कार्रवाई पूर्ण
इस बीच खेमा फायर वर्क्स कारोबारियों पर तीन दिन से चल रही जीएसटी कार्रवाई दो जगहों पर पूरी कर ली गई है। क्षेत्रीय पार्क के थोक पटाखा कारोबारियों में से तीन ने करीब सात लाख रुपये का टैक्स जमा करवाया है। प्रभु फायर, संजय क्रैकर और क्लासिक पर कार्रवाई पूरी हो चुकी है।
छापेमारी के बीच खेमा फायर वर्क्स के संचालक को सीने में दर्द शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अन्य जगहों पर जांच अभी जारी है। इस बीच रवि फायर वर्क्स के अघोषित गोदामों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पता चला है कि वह अन्य लोगों के लाइसेंस किराए पर लेकर अपना माल खर्च कर रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।