Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Income Tax Raid: इंदौर में कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे, रियल स्‍टेट और ज्‍वैलर्स निशाने पर

    By Jagran NewsEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 11:56 AM (IST)

    Income Tax Raid Indore इंदौर में आयकर विभाग की इंवेस्टीगेशन विंग की टीम कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। रियल एस्‍टेट और ज्‍वैलर्स इनकम टैक्‍स विभाग के निशाने पर हैं। । सुबह आठ बजे से नौ से ज्यादा जगहों पर जांच शुरू हो गई है।

    Hero Image
    Income Tax Raid: इंदौर में रियल एस्‍टेट और ज्‍वैलर्स इनकम टैक्‍स विभाग के निशाने पर हैं।

    इंदौर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। Income Tax Raid, Indore: इंदौर के सभी कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की इंवेस्टीगेशन विंग ने छापेमारी की हैं। शहर के रियल एस्‍टेट और ज्‍वैलर्स इनकम टैक्‍स विभाग के निशाने पर हैं। कर चोरी व आय छिपाने की आशंका में आयकर विभाग की टीमों ने रियल एस्टेट से जुड़े टीनू सांघवी व लाभ समूह के मुखिया सुमित मंत्री के ठिकानों पर छापेमारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही इनकम टैक्स की टीम भी उनके कारोबारी सहयोगियों के पास जांच के लिए पहुंच गई है। इसके साथ ही आयकर विभाग के अधिकारी एचडी वायर्स और कुछ अन्य ज्वैलर्स की जांच के लिए पहुंच गए हैं।

    सुबह 8:00 बजे से नौ से ज्यादा जगहों पर जांच शुरू

    रियल एस्टेट से संबंध रखने वाले टीनू सांघवी कांग्रेस नेता पंकज सांघवी और विवादास्पद बिल्डर सुरेंद्र सांघवी के भाई हैं, जिन्हें हाल ही में एक भूमि धोखाधड़ी मामले में अदालत से अग्रिम जमानत मिली थी। इसके साथ ही लाभम समूह के मंत्री सुमित को कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का भी करीबी माना जाता है। इंदौर में सुबह 8:00 बजे से नौ से ज्यादा जगहों पर जांच शुरू हो गई है।

    45 जगहों पर एक साथ करोड़ों रुपये जब्त

     विभाग पूर्व में भी रियल एस्टेट फर्म के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर चुका है। आयकर विभाग ने इस छापेमारी में दिल्ली, लखनऊ, गुड़गांव, चंडीगढ़ समेत देश भर में कंपनी के दफ्तर और अधिकारियों के आवास समेत 45 जगहों पर एक साथ करोड़ों रुपये जब्त किए थे। इनमें से 1.5 करोड़ रुपये की राशि एक शीर्ष अधिकारी के घर से जब्त कर ली गई।

    जीएसटी कार्रवाई पूर्ण

    इस बीच खेमा फायर वर्क्स कारोबारियों पर तीन दिन से चल रही जीएसटी कार्रवाई दो जगहों पर पूरी कर ली गई है। क्षेत्रीय पार्क के थोक पटाखा कारोबारियों में से तीन ने करीब सात लाख रुपये का टैक्स जमा करवाया है। प्रभु फायर, संजय क्रैकर और क्लासिक पर कार्रवाई पूरी हो चुकी है।

     छापेमारी के बीच खेमा फायर वर्क्स के संचालक को सीने में दर्द शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अन्य जगहों पर जांच अभी जारी है। इस बीच रवि फायर वर्क्स के अघोषित गोदामों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पता चला है कि वह अन्य लोगों के लाइसेंस किराए पर लेकर अपना माल खर्च कर रहा था।

    यह भी पढ़ें-

    Odisha Honey Trap: जेल से बाहर निकलने को छटपटा रही है मायावी अर्चना नाग, पुलिस की जांच प्रक्रिया पर उठे सवाल

    Solar and Lunar Eclipse 2022: सूर्यग्रहण 25 अक्‍टूबर, चंद्रग्रहण 8 नवंबर को, साथ मनेगी रूप चतुर्दशी और दीपावली