Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suicide in Chhindwara: किसान ने खेत में लगाई फांसी, पहले भी कर चुका था कलेक्‍ट्रेट में खुदकुशी का प्रयास

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 02:30 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में शुक्रवार को एक किसान ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इससे पहले भी किसान ने कलेक्ट्रेट परिसर में जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था। इस घटना को लेकर लोग प्रशासन की कार्यशैली को लेकर कई सवाल खड़े कर रहे हैं।

    Hero Image
    छिंदवाड़ा में किसान ने खेत में लगाई फांसी

    छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश। करीब एक या सवा साल जिस किसान ने जमीन से जुड़े एक विवाद को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में आत्महत्या का प्रयास किया था, उसी किसान ने शुक्रवार को अपने ही खेतों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना को लेकर लोग प्रशासन की कार्यशैली को लेकर कई सवाल खड़े कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कर रही मामले की जांच

    मिली जानकारी के अनुसार, जमीन संबंधी विवाद के मामले में अपनी शिकायत को लेकर किसान नरेश पवार ने आज अपने ही खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    बताया जा रहा है कि मोहखेड़ विकासखंड के नरसाला के रहने वाले किसान नरेश पवार के पास 15 एकड़ जमीन बेहरिया भुताई में है। पिछले साल नरेश पवार ने शिकायत की थी कि इस जमीन के एक हिस्से में किसी ने कब्जा कर लिया है।

    किसान ने पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश

    बता दें कि इसी बात की शिकायत को लेकर न्याय नहीं मिलने की बात को लेकर किसान ने 7 दिसंबर 2021 को कलेक्ट्रेट परिसर में जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था। जिसके बाद दोबारा मोहखेड़ तहसील परिसर में किसान ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। शुक्रवार को नरेश पवार ने अपनी ही जमीन पर एक पेड़ पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

    यह भी पढ़ें- Mahashivratri 2023: ऐसा शिवालय जहां लगातार आकार बदल रहे महादेव, केवल दर्शनमात्र से ही दूर होते हैं कष्‍ट

    यह भी पढ़ें- क्या है सिंगापुर में मौजूद इस मंदिर का इतिहास, पीएम मोदी कर चुके हैं पूजा; जीर्णोद्धार में खर्च हुए 21 करोड़