MP News: बुरहानपुर में दरगाह के पास झाड़ी में मिली किशोरी की हाथ-पैर बंधी लाश, नाक भी कटी हुई थी
Madhya Pradesh Crime बुरहानपुर में 17 वर्षीय किशोरी की हाथ-पैर बंधी लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है। पुलिस ने हत्यारे की तलाश शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही दुष्कर्म हुआ है या नहीं इसका पता चल पाएगा।
बुरहानपुर, जागरण आनलाइन डेस्क। Madhya Pradesh Crime: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में गणपति नाका इलाके के करीब आजाद नगर में एक दरगाह के पास झाड़ी में 17 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। किशोरी के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए मिले और उसकी नाक भी कटी हुई थी।
पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी राहुल लोढा ने कहा कि शव को देखकर लग रहा है कि बच्ची की हत्या की गयी है।
किशोरी शुक्रवार रात से ही लापता थी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की हत्या से पहले किशोरी से दुष्कर्म तो नहीं किया गया। मिली जानकारी के अनुसार किशोरी शुक्रवार रात से ही लापता थी और दरगाह के पास वाले इलाके की ही रहने वाली थी।
उसके स्वजन रात से उसकी तलाश कर रहे थे, लकिन सुबह उसका शव दरगाह के करीब झाड़ी में मिला। पुलिस अब इसका पता लगाने में लगी हुई है कि रात के समय यहां कौन-कौन आया था और किशोरी किसके साथ थी।
हत्यारे को तलाशने में जुटी पुलिस
बुरहानपुर में दरगाह के करीब किशोरी का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में इसी को लेकर चर्चा हो रही है। किशोरी की तलाश कर रहे उसके परिजन जब सुबह दरगाह के पास पहुंचे तो वहां उसका शव पड़ा हुआ था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी और देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
शव मिलने के बाद से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोग हत्यारे की तलाश में लगे हुए हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि ऐसी वारदात उनके साथ कौन कर सकता है। दरगाह के आस- पास के इलाकों में पुलिस आरोपित की तलाश करने में लगी हुई है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का भी इंतजार किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।