Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेल्‍फी लेने के चक्‍कर में दर्दनाक हादसा: नर्मदा नदी में डूबने से युवती की मौत, दो लापता

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2022 10:23 AM (IST)

    जबलपुर के विजयराघवगढ़ कटनी निवासी एक युवती की सेल्‍फी लेने के दौरान नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गयी और दो लोग लापता हो गए। शिक्षिका के साथ सात छात्र पैरामेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने आए थे। प्रवेश की औपचारिकताएं पूरी कर न्यू भेड़ाघाट घूमने गए थे।

    Hero Image
    विजयराघवगढ़ कटनी निवासी एक युवती की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गयी

    जबलपुर, जेएनएन। विजयराघवगढ़ कटनी निवासी एक युवती की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गयी और एक किशोर समेत दो लोग लापता हो गये। घटना न्यू भेड़ाघाट तिलवाड़ा की है। होमगार्ड के गोताखोरों ने गुरुवार सुबह से ही नर्मदा में दोनों की तलाश शुरू कर दी। जान गंवाने वाली लड़की के शव का पोस्टमार्टम उसके परिजनों की मौजूदगी में किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शव को मेडिकल मोर्चरी में रखवाया था। छात्राओं को पढ़ाने वाली शिक्षिका के साथ सात छात्र पैरामेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने आए थे। होम साइंस कॉलेज के पास स्थित एक निजी कॉलेज में प्रवेश की औपचारिकताएं पूरी कर न्यू भेड़ाघाट घूमने गए थे। दल में विजयराघवगढ़ कटनी निवासी पांच छात्राएं, एक शिक्षिका व दो छात्राएं शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही सीएसपी बरगी प्रियंका शुक्ला आईपीएस, टीआई तिलवारा एलएस झरिया बल के साथ मौके पर पहुंच गईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेल्फी लेने के दौरान संतुलन बिगड़ने से युवती नदी में बह गई थी। उसे बचाने के प्रयास में शिक्षक और छात्र भी मूसलाधार बारिश में बह गए।

    युवती का पैर फिसलने से हुआ हादसा

    तिलवाड़ा थाना प्रभारी झरिया ने बताया कि शिक्षक समेत आठ छात्र ऑटो से न्यू भेड़ाघाट पहुंचे थे। घाट पर विजयराघवगढ़ निवासी खुशबू खंगार (18) पिता राजेंद्र नर्मदा में बेकाबू होकर गिर गए। उसे बचाने के लिए कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक राकेश कुमार (31) पिता ने नर्मदा में छलांग लगा दी। खुशबू और राकेश नर्मदा में डूबने लगे, जिसे बचाने के लिए राम साहू (17) पिता श्रीकांत साहू नर्मदा में कूद गए। जल्द ही तीनों नर्मदा में डूब गए। उनके साथ न्यू भेड़ाघाट पहुंचे विजयराघवगढ़ निवासी अभिषेक चौधरी, अनिल रैदास, धनेश्वरी सोनी, प्रथम लोधी और सत्यम बारी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। छात्रों की चीख-पुकार सुनकर सभी चश्मदीद मौके पर पहुंच गए।

    स्थानीय गोताखोर खुशबू के पास पहुंचे, जो मौके से करीब 50 मीटर दूर बह गई थी और उसे बाहर निकाला। हालांकि वह मर चुकी थी। होमगार्ड के गोताखोरों ने राम साहू और राकेश कुमार की तलाश के लिए रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन शाम तक उनका पता नहीं चला। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि गुरुवार सुबह से फिर से रेस्क्यू किया जाएगा। मृतकों सहित अन्य छात्रों के परिजन सूचना पाकर जबलपुर पहुंचे।

    यह भी पढ़ें- Similipal Sanctuary closed: पर्यटकों के लिए चार माह के लिए बंद हुआ शिमिलीपाल अभयारण्य, जानें कब से कब तक रहेगा बंद