Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Teacher Jobs 2025: सरकारी स्कूलों में 10 हजार पदों पर भर्ती, जानिए परीक्षा समेत पूरी डिटेल

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 11:04 PM (IST)

    जल्द ही मध्य प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में 10 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। ये परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा का आयोजन प ...और पढ़ें

    Hero Image
    एमपी में सरकारी स्कूलों में 10 हजार पदों पर भर्ती होगी। (सांकेतिक तस्वीर)

    जेएनएन,भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) की ओर से प्रदेश में 10 हजार 756 पदों के लिए 20 अप्रैल से प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा शुरू होगी। प्रदेश के 13 शहरों में यह परीक्षा आयोजित होगी। इसमें 1.60 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। दो पाली में परीक्षा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, कि प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में सभी 79,486 शिक्षकों के पद खाली हैं। इस साल नई भर्ती के बाद भी 68,730 पद खाली रह जाएंगे। वहीं 2018 से अब तक पांच साल में 35,266 पदों पर भर्ती हुई हैं, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। स्कूलों में 72 हजार अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं ।

    प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 दो पाली में होगी पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

    अभ्यर्थी को इन बातों का रखें ध्यान

    • मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। जैसे वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई एक पहचान पत्र साथ लाना आवश्यक है। यदि परीक्षार्थी मूल पहचान पत्र नहीं लाते हैं, तो उन्हें परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।
    • परीक्षार्थियों को निर्धारित रिपोर्टिंग समय तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
    • परीक्षा हाल में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, लाग टेबल, डिजिटल घड़ी या नकल सामग्री लाना पूर्णतः प्रतिबंधित है।
    • परीक्षा केंद्र पर काले बाल प्वाइंट पेन और मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद से लेकर परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

    प्रदेश भर का आंकड़ास जानिए 

    • प्राथमिक शिक्षकों के स्वीकृत पद-1.48 लाख
    • भरे हुए पद- 1.40 लाख
    • खाली पद - आठ हजार
    • माध्यमिक शिक्षकों के स्वीकृत पद - 1.11 लाख
    • भरे हुए पद -61 हजार
    • खाली पद -50 हजार
    • पद उच्च माध्यमिक शिक्षकों के स्वीकृत पद - 42 हजार
    • भरे हुए पद -21 हजार
    • खाली पद -21 हजार
    • कुल शिक्षकों के खाली पद - 79,486
    • 2018 से अब तक पांच साल में पद भरे गए - 35,266

    यह भी पढ़ें: Ratlam News: 32वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक की हत्या, लाश ठिकाने ले जा रहे आरोपियों को गांव वालों ने पकड़कर धुना

    यह भी पढ़ें: Ujjain Train Fire: बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में आग लगने से हड़कंप, आनन-फानन में उज्जैन में रोकनी पड़ी ट्रेन