Ujjain Train Fire: बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में आग लगने से हड़कंप, आनन-फानन में उज्जैन में रोकनी पड़ी ट्रेन
बिलासपुर से बीकानेर जा रही ट्रेन संख्या 18245 में रविवार की शाम आग लगने से हड़कंप मच गया। ट्रेन से धुंआ उठते देख यात्रियों की सांसें अटक गई। ट्रेन को उज्जैन के तराना के पास रोकना पड़ा। बताया जा रहा है कि यह आग ट्रेन के जनरेटर कोच में लगी थी। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिलासपुर से बीकानेर जा रही ट्रेन संख्या 18245 में रविवार की शाम आग लगने से हड़कंप मच गया। ट्रेन से धुंआ उठते देख यात्रियों की सांसें अटक गई। ट्रेन को उज्जैन के तराना के पास रोकना पड़ा।
बताया जा रहा है कि यह आग ट्रेन के जनरेटर कोच में लगी थी। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर ग्रामीण भी पहुंच गए और रेलवे कर्मचारियों के साथ आग बुझाने में मदद की।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।