Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhopal News: मसीहा बनकर शिवराज सिंह चौहान ने बचाई युवक की जान, सड़क पर घायल शख्स को पहुंचाया अस्पताल

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 11:53 PM (IST)

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए अपना काफिला रुकवा दिया। चेतक ब्रिज के पास घायल युवक को देखकर उन्होंने तत्काल उसे जेपी अस्पताल भिजवाया और डॉक्टरों को उचित इलाज करने के लिए कहा। लोगों ने शिवराज सिंह चौहान की इस तत्परता और मानवीयता के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

    Hero Image
    कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल में सड़क हादसे में घायल युवक की मदद की।(फाइल फोटो)

    जेएनएन, भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल में सड़क हादसे में घायल युवक को अस्पताल भिजवाने के लिए अपना काफिला रुकवा दिया। उनका काफिल जब चेतक ब्रिज से गुजर रहा था तभी उन्होंने देखा कि सड़क किनारे एक युवक घायल अवस्था में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक को देखते ही कृषि मंत्री उनके पास पहुंच गए। वक के सिर और हाथ-पांव में चोट लगी थी। उन्होंने तुरंत काफिले की गाड़ी से युवक को अस्पताल पहुंचाया।

    लोगों ने कृषि मंत्री का किया धन्यवाद

    उन्होंने तुरंत जेपी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश श्रीवास्तव को खुद फोन कर इमरजेंसी में तुरंत युवक का इलाज करने को भी कहा। केंद्रीय मंत्री ने घायल के साथ स्टाफ को भी भिजवाया ताकि युवक का समय पर उपर्युक्त उपचार मिल सके। कृषि मंत्री की उदारता लोगों के बीच एक चर्चा का विषय बन गई।

    घायल के रवाना होने के बाद मौजूद लोगों ने शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया तो उन्होंने कहा कि इसमें धन्यवाद की कोई बात नहीं है। बल्कि ये सबका धर्म है कि जब भी कोई घायल अवस्था में मिले तो उसे बिना देर किए अस्पताल पहुंचाकर समय से उपचार उपलब्ध कराएं। ताकि, लोगों की जान बच सके।

    जानकारी के मुताबिक, एक युवक बाइक से जा रहा था तभी पशु सामने आने की वजह से वो गिर पड़ा। आ जाने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिरकर घायल हो गया था। जेपी अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर राघवेश त्रिपाठी ने बताया कि घायल के सिर और शरीर के बाएं हिस्से में चोट आई है।

    यह भी पढ़ें- कपास की बात पर कृषि मंत्री का हाई जोश! शिवराज सिंह बोले- 'पांच साल में आत्मनिर्भर बना देंगे'