Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Satna: पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी का गिराया गया घर, गृह मंत्री ने दिए थे आदेश

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Fri, 18 Aug 2023 09:24 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के सतना में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी का आज घर गिराया गया। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में सतना के कलेक्टर से बात की गई है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से दस्तावेज व जांच रिपोर्ट मांगी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    Satna: मासूम से दुष्कर्म के आरोपी का गिराया गया घर

    भोपाल, जेएनएन। मध्य प्रदेश के सतना जिले में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी का आज यानी शुक्रवार को घर गिराया गया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी समेत कई धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने आरोपी को मानसिक रूप से बीमार बताया।

    इससे पहले, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में सतना के कलेक्टर से बात की गई है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से दस्तावेज व जांच रिपोर्ट मांगी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

    पीड़िता की हालत नाजुक

    पीड़िता की हालत नाजुक है। उसे गंभीर हालत में रीवा के मेडिकल कॉलेज के संजय गांधी अस्पताल में भेजा गया है। आरोपी दुष्कर्म के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।

    मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने बच्ची को टॉफी देने का लालच देकर अपने पास बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। लोगों ने उसे बच्ची को गोद में उठाकर ले जाते हुए देखा, जिस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी और बच्चों को थाने ले गई।

    आरोपी का नाम राकेश वर्मा है। वह 35 साल का है। राकेश सतना के जीवन ज्योति कॉलोनी का रहने वाला है।