Rajya Sabha Election: एपी सिंह की जगह संजय गुप्ता होंगे रिटर्निंग ऑफिसर, कांग्रेस ने EC को पत्र लिखकर कही थी यह बात
मध्य प्रदेश से रिक्त हो रही पांच राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई। चुनाव आयोग ने लेबर कमिश्नर संजय गुप्ता को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है। दरअसल विधानसभा सचिवालय ने रिटर्निंग ऑफिसर बनाने के लिए प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के नाम का प्रस्ताव भेजा था। कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर एपी सिंह की जगह पर किसी अन्य को रिटर्निंग ऑफिसर बनाने की मांग की थी।

जेएनएन, भोपाल। मध्य प्रदेश से रिक्त हो रही पांच राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई। चुनाव आयोग ने लेबर कमिश्नर संजय गुप्ता को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है। दरअसल, विधानसभा सचिवालय ने रिटर्निंग ऑफिसर बनाने के लिए प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह उर्फ एपी सिंह के नाम का प्रस्ताव भेजा था।
कांग्रेस ने EC को लिखा था पत्र
कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर एपी सिंह की जगह पर किसी अन्य को रिटर्निंग ऑफिसर बनाने की मांग की थी। कांग्रेस विधायक दल के उप नेता हेमंत कटारे ने चुनाव आयोग से आग्रह किया था कि स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव के लिए सेवा विस्तार प्राप्त ऑफिसर की जगह पर किसी अन्य अधिकारी को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया जाए।
आपको बता दें कि विधानसभा सचिव एपी सिंह 31 मार्च, 2023 को रिटायर हो गए थे, लेकिन उन्होंने एक साल का सेवा विस्तार दिया गया जिसकी अवधि 31 मार्च, 2024 को पूरी हो जाएगी।
नामांकन कब होगा शुरू
राज्यसभा चुनाव के लिए 15 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 16 फरवरी को नामांकन की जांच होगी और 20 फरवरी की दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। वहीं, 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव होगा और उसी दिन शाम पांच बजे के बाद मतगणना होगी। हालांकि, दलीय स्थिति के मुताबिक, पांच राज्यसभा सीटों में से भाजपा को चार और कांग्रेस को एक सीट मिलना तय है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।