Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajya Sabha Election: एपी सिंह की जगह संजय गुप्ता होंगे रिटर्निंग ऑफिसर, कांग्रेस ने EC को पत्र लिखकर कही थी यह बात

    By Jagran News Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 08 Feb 2024 09:12 PM (IST)

    मध्य प्रदेश से रिक्त हो रही पांच राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई। चुनाव आयोग ने लेबर कमिश्नर संजय गुप्ता को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है। दरअसल विधानसभा सचिवालय ने रिटर्निंग ऑफिसर बनाने के लिए प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के नाम का प्रस्ताव भेजा था। कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर एपी सिंह की जगह पर किसी अन्य को रिटर्निंग ऑफिसर बनाने की मांग की थी।

    Hero Image
    चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन (फाइल फोटो)

    जेएनएन, भोपाल। मध्य प्रदेश से रिक्त हो रही पांच राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई। चुनाव आयोग ने लेबर कमिश्नर संजय गुप्ता को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है। दरअसल, विधानसभा सचिवालय ने रिटर्निंग ऑफिसर बनाने के लिए प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह उर्फ एपी सिंह के नाम का प्रस्ताव भेजा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने EC को लिखा था पत्र

    कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर एपी सिंह की जगह पर किसी अन्य को रिटर्निंग ऑफिसर बनाने की मांग की थी। कांग्रेस विधायक दल के उप नेता हेमंत कटारे ने चुनाव आयोग से आग्रह किया था कि स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव के लिए सेवा विस्तार प्राप्त ऑफिसर की जगह पर किसी अन्य अधिकारी को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया जाए।

    आपको बता दें कि विधानसभा सचिव एपी सिंह 31 मार्च, 2023 को रिटायर हो गए थे, लेकिन उन्होंने एक साल का सेवा विस्तार दिया गया जिसकी अवधि 31 मार्च, 2024 को पूरी हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें: राज्यसभा की 6 सीटों के लिए बिहार में 'महाभारत', दिल्ली की दौड़ लगा रहे भाजपा नेता, महागठबंधन में भी खींचतान

    नामांकन कब होगा शुरू

    राज्यसभा चुनाव के लिए 15 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 16 फरवरी को नामांकन की जांच होगी और 20 फरवरी की दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। वहीं, 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव होगा और उसी दिन शाम पांच बजे के बाद मतगणना होगी। हालांकि, दलीय स्थिति के मुताबिक, पांच राज्यसभा सीटों में से भाजपा को चार और कांग्रेस को एक सीट मिलना तय है।

    यह भी पढ़ें: राज्यसभा से चुने गए अधिकतर मंत्रियों को लड़ना होगा लोकसभा चुनाव, भाजपा बारीकी से सांसदों के प्रदर्शन का कर रही आकलन