Road Accident in Bhind: पिकअप वाहन पलटने से चार लोगों की मौत; टायर फटने से गाड़ी हुई अनियंत्रित
मध्य प्रदेश के भिंड में शनिवार शाम एक पिकअप वैन सड़क पर अनियंत्रित हो गया जिसकी वजह से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर जैतपुरा के पास हुई। टायर फटने के बाद अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे खाई में चली गई जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।

भिंड, पीटीआई। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शनिवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक पिकअप वाहन के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर जैतपुरा के पास हुई।
एसपी ने आगे जानकारी दी "पिकअप वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"
जालौन से ताल्लुक रखते हैं सभी मृतक
दरअसल, टायर फटने के बाद अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे खाई में चली गई, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। गाड़ी पर लोहे की चादर को लोड किया गया था।
मृतकों का नाम निहाल, मोहम्मद अली, अबूबकर व इरशाद है। जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक जालौन से ताल्लुक रखते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।