Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident in Bhind: पिकअप वाहन पलटने से चार लोगों की मौत; टायर फटने से गाड़ी हुई अनियंत्रित

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 11:05 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के भिंड में शनिवार शाम एक पिकअप वैन सड़क पर अनियंत्रित हो गया जिसकी वजह से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर जैतपुरा के पास हुई। टायर फटने के बाद अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे खाई में चली गई जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।

    Hero Image
    भिंड में पिकअप वाहन के पटलने से चार लोगों की मौत हो गई।(फोटो सोर्स: जागरण)

    भिंड, पीटीआई। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शनिवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक पिकअप वाहन के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर जैतपुरा के पास हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ने आगे जानकारी दी "पिकअप वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

    जालौन से ताल्लुक रखते हैं सभी मृतक

    दरअसल, टायर फटने के बाद अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे खाई में चली गई, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। गाड़ी पर लोहे की चादर को लोड किया गया था।

    मृतकों का नाम निहाल, मोहम्मद अली, अबूबकर व इरशाद है। जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक जालौन से ताल्लुक रखते हैं।

    यह भी पढ़ें: MP Accident : भिंड में आमने-सामने भिड़ीं बस-कार, SAF जवान-पत्नी की मौत, दो बच्चे घायल