MP Accident : भिंड में आमने-सामने भिड़ीं बस-कार, SAF जवान-पत्नी की मौत, दो बच्चे घायल
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में 6 अगस्त (रविवार) को एक बड़ी दुर्घटना घटी। एक खौफनाक सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी और उनकी पत्नी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। वहीं इस दर्दनाक हादसे में उनके बेटा-बेटी घायल हो गए हैं। इस घटना की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि मृतक पुलिसकर्मी मध्य प्रदेश पुलिस के विशेष सशस्त्र बल (SAF) 14वीं बटालियन का हिस्सा थे।

भिंड, पीटीआई। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में 6 अगस्त (रविवार) को एक बड़ी दुर्घटना घटी। एक खौफनाक सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी और उनकी पत्नी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, इस दर्दनाक हादसे में उनके बेटा-बेटी घायल हो गए हैं।
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
इस घटना की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि मृतक पुलिसकर्मी मध्य प्रदेश पुलिस के विशेष सशस्त्र बल (SAF) 14वीं बटालियन का हिस्सा था। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना आज सुबह भिंड-ग्वालियर राजमार्ग (एनएच-719) पर हुई।
बस ने कार को मारी टक्कर
मेहगांव पुलिस थाना प्रभारी ओपी मिश्रा ने बताया कि ग्वालियर में राज्य पुलिस की एसएएफ की 14वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात अनिरुद्ध यादव एक रिश्तेदार की मौत के बाद अपने परिवार के साथ सगरा गांव (उत्तर प्रदेश) जा रहे थे। उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर बरहद गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बस ने यादव की कार को बुरी तरह टक्कर मार दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।