साइबर ठगों ने रिटायर्ड बैंकर को लगा दिया चूना, 10 गुना मुनाफे के नाम पर ऐंठ ली जिंदगी भर की कमाई
भोपाल के एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मी को साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 1.66 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। ठगों ने टेलीग्राम ऐप के जरिए लिंक भेजकर रकम जमा करवाई। बैंक कर्मी ने शुरुआत में छोटे निवेश से शुरुआत की और फिर लालच के कारण अपनी सारी जमा पूंजी निवेश कर दी। जब खाता खाली हो गया तब उन्हें ठगी का पता चला।

जेएनएन, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल से सेवानिवृत्त बैंक कर्मी से ठगों ने उनकी पूरे जिंदगी की कमाई ठग ली।बैंक कर्मी से 1.66 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। शेयर बाजार में निवेश करने पर 10 गुना मुनाफा देने का झांसा दिया गया था।
टेलीग्राम पर लिंक भेजकर मांगे पैसे
ठगों ने टेलीग्राम ऐप पर लिंक भेजकर रुपये जमा कराए गए। बैंक कर्मी ने शुरु में हजारों रुपये से निवेश शुरू किया और फिर लालच के जाल में फंसकर पूरे जीवन की कमाई लगा दी। उनका खाता खाली हो गया तब उन्हें साइबर ठगी का पूरा खेल समझ आया। भोपाल साइबर सेल ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।