Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर ठगों ने रिटायर्ड बैंकर को लगा दिया चूना, 10 गुना मुनाफे के नाम पर ऐंठ ली जिंदगी भर की कमाई

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 08:44 PM (IST)

    भोपाल के एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मी को साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 1.66 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। ठगों ने टेलीग्राम ऐप के जरिए लिंक भेजकर रकम जमा करवाई। बैंक कर्मी ने शुरुआत में छोटे निवेश से शुरुआत की और फिर लालच के कारण अपनी सारी जमा पूंजी निवेश कर दी। जब खाता खाली हो गया तब उन्हें ठगी का पता चला।

    Hero Image
    ठगों ने टेलीग्राम ऐप पर लिंक भेजकर रुपये जमा कराए गए। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जेएनएन, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल से सेवानिवृत्त बैंक कर्मी से ठगों ने उनकी पूरे जिंदगी की कमाई ठग ली।बैंक कर्मी से 1.66 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। शेयर बाजार में निवेश करने पर 10 गुना मुनाफा देने का झांसा दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेलीग्राम पर लिंक भेजकर मांगे पैसे

    ठगों ने टेलीग्राम ऐप पर लिंक भेजकर रुपये जमा कराए गए। बैंक कर्मी ने शुरु में हजारों रुपये से निवेश शुरू किया और फिर लालच के जाल में फंसकर पूरे जीवन की कमाई लगा दी। उनका खाता खाली हो गया तब उन्हें साइबर ठगी का पूरा खेल समझ आया। भोपाल साइबर सेल ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।

    यह भी पढ़ें: MP News: खरगोन के होटल में नमाज अदा कर रहे थे लोग, तभी लग गई भीषण आग; लाखों का सामन जलकर खाक