MP News: खरगोन के होटल में नमाज अदा कर रहे थे लोग, तभी लग गई भीषण आग; लाखों का सामन जलकर खाक
खरगौन शहर के एक होटल में आग लगने की घटना घट गई। आग होटल की दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। हलांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी और एक घंटे में ही आग पर काबू पा लिया गया था।
जेएनएन, खरगौन। शहर की लजीज होटल की दूसरी मंजिल पर शार्ट सर्किट से आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है।
कैसे लगी आग?
शहर के बीच स्थित बस स्टैंड के समीप लजीज होटल में शनिवार रात 9.40 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने के बाद होटल में अफरा-तफरी मच गई थी, जिसके बाद स्थानीय लोग और होटल कर्मचारी डर गए थे।
सूचना मिलते ही मौके पर एक के बाद एक तीन दमकल गाड़ियां पहुंच गईं और आग को काबू में कर लिया। आग से किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन होटल में रखा समान जलकर राख हो गया।
खरगोन शहर के एसडीओपी रोहित और थाना प्रभारी बनवारीलाल मंडलोई भी तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। कोतवाली पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, ताकि शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग के कारणों का सही पता चल सके।
आग लगने के दौरान नमाज अदा कर रहे थे लोग
आग लगने से इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन दमकल कर्मियों के समय पर पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और उचित कार्रवाई करेगी। उधर आग लगने के दौरान भी कुछ लोग नमाज अदा कर रहे थे ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।