Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर पचमढ़ी में हुआ खराब, दूसरे विमान से हुए रवाना

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 11:10 PM (IST)

    पचमढ़ी में भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर खराब हो गया। देश में हो रही विमान दुर्घटनाओं के बीच रक्षा मंत्री का हेलीकॉप्टर खराब होने की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया। राजनाथ सिंह दूसरे हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। खराब हुए हेलीकाप्टर को बाद में सुधार कर भेजा गया। नर्मदापुरम एसपी ने घटना की पुष्टि की है।

    Hero Image
    पचमढ़ी आए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हेलीकाप्टर अचानक खराब हो गया।(फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, भोपाल : भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र को संबोधित करने पचमढ़ी आए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर खराब हो गया। हेलीकॉप्टर खराब होने से राजनाथ सिंह दूसरे हेलीकॉप्टर से देरी से रवाना हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले एक सप्ताह से देश में हो रही विमान दुर्घटनाओं के बीच देश के रक्षा मंत्री का हेलीकॉप्टर खराब होने की सूचना मिलते ही नर्मदापुरम जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पचमढ़ी में भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में तैनात पुलिस और सुरक्षा कर्मियों का दल हेलीपैड की ओर भेजा गया।

    जेडएम हेलीकॉप्टर से रवाना हुए रक्षा मंत्री

    हेलीकाप्टर जेडएम 2967 में खराबी के चलते जेडएम 2686 से राजनाथ सिंह रवाना हुए। खराब हुए हेलीकॉप्टर जेडएम 2967 को पौने तीन घंटे बाद सुधार कर शाम 5.30 बजे रवाना किया गया।

    सोमवार को हुई इस घटना की पुष्टि करते हुए नर्मदापुरम एसपी गुरु करण सिंह ने बताया कि देश के रक्षा मंत्री के साथ दो हेलीकाप्टर चलते हैं एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी। हेलीपैड पर खड़े एक अन्य हेलीकॉप्टर से उन्हें रवाना किया गया। बाद में खराब हुए हेलीकॉप्टर को सुधार कर देर सब 5:30 बजे भेजा गया।

    यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: प्लेन की कौन-सी सीट सबसे ज्यादा सेफ? हवाई यात्रा करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान