MP News: पीएम मोदी ने मप्र में पीएमएवाई के 4.51 लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेश का किया शुभारंभ
MP News पीएम मोदी ने रिमोट बटन दबाकर मध्य प्रदेश में पीएमएवाई के 4.51 लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेश का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने कहा कि इन घरों में बिजली पानी के कनेक्शन शौचालय और गैस कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं हैं।

भोपाल, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को रिमोट बटन दबाकर मध्य प्रदेश में पीएमएवाई के 4.51 लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेश का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने कहा कि इन घरों में बिजली, पानी के कनेक्शन, शौचालय और गैस कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं हैं। लाभार्थियों को उनके सपनों को पूरा करने की ताकत देंगे। बीते शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया चौहान ने कहा था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य में बन रहे घरों की संख्या 20,000-25,000 से एक लाख प्रति महीने तक हो गई है।'
कल 4.50 लाख ऐसे भाई बहनों को जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपने मकान बनाए हैं, उनके मकानों में दीपावली के पहले गृह प्रवेश का कार्यक्रम होगा।
मैं स्वयं सतना जाऊंगा और वहां से जुडूंगा। प्रधानमंत्री श्रीमान @narendramodi जी का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद वर्चुअली मिलेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 21, 2022
अधिकारी ने कहा कि आवास योजना के तहत प्रदेश के दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में 48 लाख घरों में से 29 लाख को मंजूरी मिल चुकी है और इन्हें 35,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इनमें से केंद्र सरकार की तरफ से 6,000 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी, बाकी राज्य प्रदान करेगा।'
धनतेरस पर 'गृह प्रवेशम्'
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi द्वारा वर्चुअली एवं मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की गरिमामयी उपस्थिति में #PMAY ग्रामीण के अंतर्गत 4 लाख 51 हजार हितग्राहियों को मिलेगा अपना आवास
🗓️22 अक्टूबर 2022
🕒अपराह्न 3 बजे
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 21, 2022
एक विशेष प्रावधान के तहत गुना (Guna) और श्योपुर (Sheopur) जिलों में 18,342 घर बनाने को मंजूरी दी गई है। यह तीसरी दफा है जब पीएम मोदी महज एक महीने के दरमियान प्रदेश के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
मालूम हो कि प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में 17 सितंबर को अफ्रीका (Africa) के नामीबिया (Namibia) से आठ चीते लाए गए। इनमें से पांच मादा और तीन नर चीते शामिल हैं। इसके अलावा, 11 अक्टूबर को पीएम मोदी ने उज्जैन में श्री महाकाल लोक (Mahakal Lok) के प्रथम चरण का लोकार्पण किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।