Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi: 'इनके फोटो सेशन पर दया आती है', विपक्षी दलों की बैठक पर PM मोदी का हमला; निशाने पर रहे लालू

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Tue, 27 Jun 2023 02:27 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को भोपाल में आयोजित मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम से विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने ही दल के लिए जीते हैं दल का ही भला करना चाहते हैं और वो ये सब इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार का कमीशन का कट मनी का हिस्सा मिलता है।

    Hero Image
    विपक्षी दलों की बैठक पर पीएम मोदी की आई पहली प्रतिक्रिया।

    भोपाल, जेएनएन। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को भोपाल में आयोजित 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम से विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने ही दल के लिए जीते हैं, दल का ही भला करना चाहते हैं और वो ये सब इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार का, कमीशन का, कट मनी का हिस्सा मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम ने विपक्षी दलों पर जमकर साधा निशाना

    पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जमानत पर बाहर आए हुए नेता आपस में मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी भ्रष्टाचारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ ही जितने भी चोर है, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंन कहा कि घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी देता हूं।

    विपक्षी दलों को पीएम मोदी का करारा जवाब

    पीएम मोदी ने कहा कि गरीब को गरीब बनाये रखने, वंचित को वंचित बनाए रखने से ही उनकी (विपक्षी दल) राजनीति चलती है। तुष्टिकरण का ये रास्ता कुछ दिनों के लिए तो फायदा दे सकता है, लेकिन ये देश के लिए महाविनाशक होता है। ये देश के विकास को रोक देता है, देश में भेदभाव बढ़ाता है, देश में तबाही लाता है। समाज में दीवार खड़ी करता है।

    पीएम मोदी ने बिना नाम लिए लालू पर साधा निशाना

    प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए लालू पर वार करते हुए कहा कि राजद पर चारा घोटाले से लेकर अलकतरा घोटाले के आरोप लगे। भाजपा के जो घोर विरोधी दल हैं... 2014 हो या 2019, दोनों ही चुनावों में उतनी छटपटाहट नहीं दिखी जितनी आज दिख रही है। जिन लोगों को पहले लोग अपना दुश्मन बताते थे, पानी पी-पी कर गाली देते थे, आज उनके सामने साष्टांग होते हैं।

    पीएम ने कहा कि उनकी ये बेचैनी दिखलाती है कि देश की जनता ने 2024 के चुनाव में भाजपा को वापस लाने का मन बना लिया है। 2024 में फिर एक बार भाजपा की प्रचंड विजय तय है, इसी वजह से तमाम विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं।आजकल बार-बार एक शब्द आता है- गारंटी। ये सारे विपक्षी दल... ये लोग गारंटी हैं भ्रष्टाचार की, ये गारंटी हैं लाखों-करोड़ रुपयों के घोटालों की। कुछ दिन पहले इनका एक 'फोटो ऑप' कार्यक्रम हुआ... उस फोटो में जो लोग हैं उन सब का मिल कर टोटल लगाएंगे तो ये सारे मिल कर 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी हैं। कांग्रेस का अकेले ही लाखों करोड़ का घोटाला है।

    हमारा रास्ता तुष्टीकरण नहीं संतुष्टिकरण का हैः पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि हमारा रास्ता तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिकरण का है। देश में जहां भाजपा सरकार है वहां हम संतुष्टिकरण के अभियान में लगे हैं। संतुष्टिकरण का रास्ता मेहनत वाला होता है। उसमें पसीना बहाना पड़ता है। अगर बिजली मिलेगी तो सबको मिलेगी, तब लोग संतुष्ट होंगे। नल से जल का अभियान चलेगा तो हर घर तक जल पहुंचाने का प्रयास होगा। इसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा।

    बिहार, केरल, तेलंगाना में लोगों के साथ भेदभाव हुआः पीएम मोदी

    उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि कैसे तुष्टिकरण वाली गंदी सोच ने कुछ राज्यों ने लोगों के बीच खाई पैदा कर दी। उत्तर प्रदेश में कोरी, खटीक सहित कई समाज के लोग राजनीति के शिकार हुए और विकास से वंचित रह गए। बिहार, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक सहित राज्यों में भेदभाव हुआ है। हमारे घुमंतु वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं से वंचित रखा गया। हमने पहली बार सबके लिए बैंकों के दरवाजे खोल दिए।