भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश के सीधी जिले से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और बिरसा मुंडा की तस्वीरों को फाड़ने का मामला सामने आया है। यह घटना गणतंत्र दिवस के दिन ध्वजारोहण के बाद हुई थी। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर और बिरसा मुंडा की तस्वीरों को फाड़ने का आरोप एक नाबालिग और एक युवक पर लगा है। यह पूरी घटना सीधी जिले के ग्राम पंचायत पड़खुरी नंबर दो की है। जमोड़ी थाना पुलिस ने तुरंत ही मामले को दर्ज कर लिया है और मामले की जांच अभी आगे जारी है।
ध्वाजारोहण के बाद फाड़ी तस्वीरें
पुलिस जांच के मुताबिक अमरेश द्विवेदी और निक्कू द्विवेदी नाम के दो लोगों ने गणतंत्र दिवस पर सीधी में डॉ भीमराव अंबेडकर और बिरसा मुंडा की तस्वीरों को कथित तौर पर तोड़-फोड़ की थी। हालांकि पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि यह दोनो ही आरोपी चचेरे भाई थे।
MP|2 men namely Amresh Dwivedi & Nikku Dwivedi arrested for allegedly vandalising photos of Dr Bhimrao Ambedkar, Birsa Munda in Sidhi on Republic Day. Case registered, probe underway: Seshamani Mishra, SHO, Jamodi (26/01) pic.twitter.com/FZCGNIrGte
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 27, 2023
दोनों में हो गई थी बहस
गणतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत पड़खुरी में सरपंच सुरेश द्वारा ध्वजारोहण किया गया था। तिरंगा फहराने के करीब एक घंटे बाद अमरेश द्विवेदी और एक नाबालिग उस रास्ते से गुजर रहे थे। उसी दौरान दोनों के बीच कथित कारणों से आपस में बहस हो गई थी। सरपंच ने यह आरोप लगाया है कि बहस के दौरान दोनों ने कुर्सी पर रखी फोटो को फाड़ दिया। पुलिस ने सरपंच की शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि गांव के लोगों का यह मानना है कि दोनों में आरोप-प्रत्यारोप हाल में हुए चुनाव को लेकर हुआ है।
यह भी पढ़े- Fact Check: ‘पठान’ फिल्म को लेकर शाहरुख खान के नाम से वायरल हुआ फर्जी बयान
कक्षा नवमी का छात्र है नाबालिग
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और बिरसा मुंडा की तस्वीरों को फाड़ने वाले आरोपी अमरेश द्विवेदी के साथ एक नाबालिग भी मौजूद था। वह उसी गांव के ही स्कूल में कक्षा नौवीं का छात्र है। वह स्कूल से झंडारोहण करने के बाद वापस घर जा रहा था। जब ग्राम पंचायत भवन के पास से गुजरा तो दोनों की आपस में कहासुनी हुई थी। जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों में बात बढ़ गई। वह दोनो ही फोटो को तोड़ने और फेंकने लगे थे।