Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Durga Puja 2022: नवरात्रि पर रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सुविधा, अब ट्रेनों में मिलेगी फलाहारी थाली, 99 से 250 रुपए कीमत

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Mon, 26 Sep 2022 01:33 PM (IST)

    Navratri railways यात्री दशहरे तक ट्रेनों में फलाहारी थाली बुक कर सकते हैं। ट्रेन में यात्री 1323 पर काल कर व्रत की थाली बुक कर सकेंगे। रेलवे ने अपने मेन्यू में चार तरह की थाली को शामिल किया है जिसकी कीमत 99 से 250 रुपए के बीच है।

    Hero Image
    नवरात्रि पर रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सुविधा, अब ट्रेनों में मिलेगी फलाहारी थाली

    ग्वालियर, जागरण ऑनलाइन डेस्क । Navratri railways has given great facilities to the passengers: नवरात्रि के दिनों में ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सुविधा दी है। रेलवे ने नवरात्रि की शुरूआत के साथ ही सोमवार से व्रत रखने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में फलाहारी भोजन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। अब कोई भी यात्री आज से दशहरे तक ट्रेनों में फलाहारी थाली बुक कर सकते हैं। ट्रेन में यात्री 1323 पर काल कर व्रत की थाली बुक कर सकेंगे। रेलवे ने अपने मेन्यू में चार तरह की थाली को शामिल किया है, जिसकी कीमत 99 से 250 रुपए के बीच है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंट्रीकार में फलाहारी भोजन की व्यवस्था

    मालूम हो कि शारदीय नवरात्रि आज से शुरू हो रहे हैं। अब कोई भी यात्री आज से दशहरे तक ट्रेनों में फलाहारी थाली बुक कर सकते हैं। इस दौरान उपवास रखने वालों के लिए ट्रेनों की पेंट्रीकार में फलाहारी भोजन की व्यवस्था की गई है । इसमें सबसे कम 99 रुपए की थाली होगी। 99 रुपए में दो तरह की थालियां उपलब्ध होंगी। एक थाली में कूटू के आटे के दो परांठे, आलू की सब्जी और साबूदाने का हलवा रहेगा।

    वहीं, इसी कीमत की दूसरी थाली में कूटी की पकौड़ी, फल व दही मिलेगा। और दूसरी और जानकारी हो कि इसी तरह 199 रुपए की थाली में कूटू के चार परांठे के साथ तीन तरह की सब्जियां तथा साबूदाना की खिचड़ी होगी, जबकि 250 रुपए वाली थाली में पनीर परांठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा और आलू परांठा दिया जाएगा।

    Navratri 2022: घट स्थापना का क्यों है विशेष महत्व, चतुर्ग्रही योग में आज हो रही है मां के दुर्गा की कलश स्थापना

    Navratri 2022: नवरात्र में दो सोमवार से बन रहा है खास संयोग, मिलेगा करोड़ गुना फल