Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Electricity Demand: मध्य प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक बिजली मांग का नया रिकार्ड, 15748 मेगावाट हुई खपत

    By Jagran NewsEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Tue, 29 Nov 2022 08:22 AM (IST)

    Electricity Demand मध्‍य प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक बिजली मांग का नया रिकार्ड बना 27 नवंबर को सुबह 10 बजकर 53 मिनट पर यहां बिजली की मांग 15748 मेगावाट दर्ज की गई जबकि 24 दिसंबर 2021 को 15692 मेगावाट बिजली खर्च हुई थी।

    Hero Image
    Electricity Demand in MP: मध्य प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक बिजली मांग का नया रिकार्ड ब

    जबलपुर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। Electricity Demand in MP: 27 नवंबर को सुबह 10 बजकर 53 मिनट पर मध्य प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक बिजली मांग का नया रिकार्ड बना। राज्य में इस दिन बिजली की मांग 15748 मेगावाट दर्ज की गई। इससे पहले राज्य में सबसे ज्यादा बिजली की मांग 24 दिसंबर 2021 को 15692 मेगावाट दर्ज हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्‍य में बिजली की मांग

    जब राज्य में बिजली की मांग 15748 मेगावाट दर्ज की गई थी। उक्त अवधि में मध्य प्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (जबलपुर, सागर एवं रीवा संभाग) में 4319 मेगावाट, मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी

    (भोपाल एवं ग्वालियर संभाग) में 4808 मेगावाट एवं मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (इंदौर एवं उज्जैन) में विद्युत की अधिकतम मांग 6313 मेगावाट दर्ज की गई। रेलवे को 308 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गई।

    27 नवंबर को जब राज्य में बिजली की मांग 15,748 मेगावाट दर्ज की गई थी, उस समय मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के थर्मल और जल विद्युत संयंत्रों का उत्पादन हिस्सा 3,823 मेगावाट और इंदिरा सागर-सरदार

    सरोवर-ओंकारेश्वर जलविद्युत का हिस्सा 820, केंद्रीय क्षेत्र की हिस्सेदारी 4272 मेगावाट और आईपीपी की हिस्सेदारी 820 मेगावाट, केंद्रीय क्षेत्र की हिस्सेदारी 4272 मेगावाट और आईपीपी की हिस्सेदारी 2521 मेगावाट थी। प्रदेश को 4311 मेगावाट बिजली नवीकरणीय स्रोतों और बैंकिंग सहित अन्य स्रोतों से प्राप्त हुई।

    यह भी पढ़ें -

    MP के खंडवा में जूते से लाखों की चोरी का पर्दाफाश, 24 घंटे में दो आरोपित गिरफ्तार

    महाराष्ट्र गृह विभाग की नौकरियों में ट्रांसजेंडरों की राह आसान नहीं, ट्रिब्युनल के आदेश को HC में चुनौती

    comedy show banner
    comedy show banner