Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: मायके जाने से मना करना पति को पड़ा महंगा, नाराज पत्नी ने शख्स के सिर पर मारी मारी कुल्हाड़ी, केस दर्ज

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Wed, 03 Jan 2024 10:44 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां तेंदुआ थाने के अंतर्गत आने वाले डेहरवारा गांव में एक नवविवाहिता ने अपने पति के सि ...और पढ़ें

    Hero Image
    मायके जाने से मना करना पति को पड़ा गया महंगा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां तेंदुआ थाने के अंतर्गत आने वाले डेहरवारा गांव में एक नवविवाहिता ने अपने पति के सिर में महज इसलिए कुल्हाड़ी मार दी क्योंकि पति ने उसे मायके जाने की इजाजत नहीं दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित पति ने मामले की शिकायत पुलिस से की है, जिसके बाद केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पत्नी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

    पत्नी ने कहा मुझे मायके जाना है

    जानकारी के मुताबिक, डेहरवारा गांव निवासी 41 साल के अशोक धाकड़ की शादी नहीं हुई थी। दस दिन पहले ही अशोक की 32 साल की तुलसी गुप्ता से शपथ पत्र के आधार पर शादी की थी। तुसली उड़ीसा के सुंदगरगढ के सिकाजोर गांव की रहने वाली है। शादी के करीब आठ दिन बाद तुलसी ने अशोक धाकड़ से कहा कि उसे अपने मां के घर जाना है।

    पति ने कहा- फोन करके बुला लो उसके बाद चली जाना

    अशोक धाकड़ के मुताबिक, वह अपनी पत्नी तुलसी के साथ पेरूआ सिरिया वाले कुआं पर गया था, वहां तुलसी ने अशोक धाकड़ से कहा कि वह अपने मायके जाना चाहती है। इस पर अशोक ने उससे कहा कि अपने घर वालों को फोन करके बुला लो उसके बाद चली जाना।

    नाराज पत्नी ने पति अशोक को गालियां दीं

    इसी बात पर तुलसी नाराज हो गई और उसने न सिर्फ अपने पति अशोक धाकड़ को गालियां दीं बल्कि उसके सिर में कुल्हाड़ी मार दी और कुल्हाड़ी के बेंहटा से उसकी पिटाई कर दी।

    मौके पर झगड़े और मारपीट की आवाजें सुनकर स्थानीय निवासी अमर सिंह और अशोक का भाई द्वारिका आ गए। लोगों ने तुलसी से अशोक धाकड़ को बचाया।

    ये भी पढ़ें: illegal construction in MP: बिना मंजूरी के 30 फीसद से अधिक आवास निर्माण होंगे वैध, CM मोहन यादव के निर्देश पर हो रही तैयारी