Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: बिजली चोरी और अवैध कनेक्शनों पर मोहन यादव सरकार ने बरती सख्ती, कई जिलों में जांच करने पहुंचे अपर मुख्य सचिव

    Updated: Sat, 29 Jun 2024 09:43 PM (IST)

    मुरैना शहर में शासकीय रजिस्ट्री वाले 2500 से 84 हजार रुपए स्क्वायर सेमी के प्लॉट में मकान बनाने वाले अध‍िकांश विद्युत उपभोक्ता अटल ज्योति योजना का लाभ लेते हुए सब्स‍िडी प्राप्त कर रहे हैं। इन विद्युत उपभोक्ताओं ने मीटर खराब कर के या सीधे कटिया लगा कर बिजली का अवैध उपभोग कर रहे थे। अपर मुख्य सचिव जो कि चम्बल संभाग के प्रभारी भी हैं।

    Hero Image
    अध‍िकांश विद्युत उपभोक्ता मोहन यादव सरकार की अटल ज्योति का लाभ ले रहे हैं। (फाइल फोटो)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने शनिवार को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भिंड, मुरैना व श्योपुर सर्किल में विद्युत कनेक्शनों की जांच स्वयं करने के लिए मुरैना पहुंचे। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को विद्युत कनेक्शनों की जांच करने पर जानकारी मिली कि मुरैना में सबसे महंगी जमीन वाली बसाहट में अध‍िकांश विद्युत उपभोक्ता प्रदेश शासन की अटल ज्योति का लाभ ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी

    मुरैना शहर में शासकीय रजिस्ट्री वाले 2500 से 84 हजार रुपए स्क्वायर सेमी के प्लॉट में मकान बनाने वाले अध‍िकांश विद्युत उपभोक्ता अटल ज्योति योजना का लाभ लेते हुए सब्स‍िडी प्राप्त कर रहे हैं। इन विद्युत उपभोक्ताओं ने मीटर खराब कर के या सीधे कटिया लगा कर बिजली का अवैध उपभोग कर रहे थे।

    अपर मुख्य सचिव जो कि चम्बल संभाग के प्रभारी भी हैं, ने आज संभाग के कमिश्नर, सभी कलेक्टर, सभी पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अभ‍ियंताओं के समक्ष बैठक में एक प्रेजेंटेशन देते हुए जानकारी दी कि भ‍िंड, मुरैना व श्योपुर में बिजली हानि 80 से 90 प्रतिशत तक है। प्रशासन के सहयोग से इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

    बिजली कनेक्शनों में धांधली पाई गई

    आधार व समग्र में डुप्लीकेसी-अपर मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव ने अपने प्रेजेंटेशन में संभाग के वरिष्ठ अध‍िकारियों को जानकारी दी कि भ‍िंड, मुरैना व श्योपुर के अध‍िकांश विद्युत उपभोकताओं के केवाईसी (नो योर कस्टमर) में आधार व समग्र की डुप्लीकेसी पाई गई। अपर मुख्य सचिव पहुंचे समृद्ध कॉलोनियों में-अपर मुख्य सचिव ऊर्जा बैठक के पश्चात मुरैना की कुछ समृद्ध कॉलोनियों व बसाहट में गए और विद्युत नेटवर्क का निरीक्षण किया।

    मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता व अन्य विद्युत अभ‍ियंताओं ने मुरैना की गायत्री विहार कॉलोनी में 50 से 60 लाख रुपए बकाया वाले 35 से 40 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। 17 विद्युत उपभोक्ताओं से मौके पर साढ़े सात लाख रुपए की बकाया राश‍ि वसूली गई और लगभग 12 कनेक्शनों में खराब मीटर बदल कर नए लगाए गए।