MP News: घर निकलने से पहले यात्री कृपया ध्यान दें, पातालकोट-श्रीधाम और हमसफर एक्सप्रेस सहित 42 ट्रेनें रहेंगी निरस्त
जनशताब्दी इंटरसिटी इंदौर पेंचवैली पातालकोट श्रीधाम व हमसफर एक्सप्रेस समेत करीब 42 ट्रेनें हैं जो 13 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी। भोपाल से इटारसी के बीच बुदनी-बरखेड़ा के मध्य तीसरी रेल लाइन को पुरानी पटरियों से जोड़ने के काम के चलते रेलवे ने उक्त निर्णय लिया है।

जागरण संवाददाता, भोपाल। अक्टूबर महीने अप-डाउन की 42 ट्रेनें नहीं चलेंगी। ये अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी। इनमें से कुछ ट्रेनें भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होकर चलती हैं तो कुछ इन स्टेशनों से होकर गुजरती हैं।
पटरी बिछाने के काम के चलते निरस्त की जा रही ट्रेनें
इनमें जनशताब्दी, इंटरसिटी, इंदौर पेंचवैली, पातालकोट, श्रीधाम व हमसफर एक्सप्रेस समेत करीब 42 ट्रेनें हैं, जो 13 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी। भोपाल से इटारसी के बीच बुदनी-बरखेड़ा के मध्य तीसरी रेल लाइन को पुरानी पटरियों से जोड़ने के काम के चलते रेलवे ने उक्त निर्णय लिया है।
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- ट्रेन 19343 इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक,
- ट्रेन 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस 16 से 28 अक्टूबर तक
- ट्रेन 12153-54 एलटीटी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 26 और 27 अक्टूबर को
- ट्रेन 22187-88 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 से 27 अक्टूबर तक
- ट्रेन 12061-62 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 15 से 28 अक्टूबर तक
- ट्रेन 06603-04 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल 15 से 27 अक्टूबर तक
- ट्रेन 02575-76 हैदराबाद डेकन नामपल्ली- गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 13 और 20 अक्टूबर और 15 एवं 22 अक्टूबर को
- ट्रेन 14623-24 फिरोजपुर छावनी जंक्शन-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 14 से 28 अक्टूबर तक
- ट्रेन 05303-04 गोरखपुर-महबूबनगर एक्सप्रेस 14 एवं 21 अक्टूबर को और 16 एवं 23 अक्टूबर को
- ट्रेन 09715-16 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस 14 एवं 21 और 17 एवं 24 अक्टूबर को
- ट्रेन 12719-20 हैदराबाद डेकन नामपल्ली-जयपुर एक्सप्रेस 16 से 25 और 18 से 27 अक्टूबर तक
- ट्रेन 12923-24 डा. अम्बेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस 24 और 25 अक्टूबर को
- ट्रेन 12191-92 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 से 27 और 16 से 28 अक्टूबर तक
- ट्रेन 18233-34 एक्सप्रेस 14 से 26 और 15 से 27 अक्टूबर तक
- ट्रेन 12171-72 एलटीटी-हरिद्वार एक्सप्रेस 16 से 26 और 17 से 27 अक्टूबर तक
- ट्रेन 18235-36 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 14 से 25 और 16 से 27 अक्टूबर तक
- ट्रेन 12405-06 भुसावल-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 से 24 और 13 से 22 अक्टूबर तक
- ट्रेन 20481-82 भगत की कोठी-तिरुच्चिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस 18 एवं 25 और 21 एवं 28 अक्टूबर को
- ट्रेन 00653-54 रोयापुरम-पटेल नगर एक्सप्रेस 15 से 25 और 18 से 28 अक्टूबर तक
- ट्रेन 00651-52 कोयम्बटूर नार्थ-पटेल नगर एक्सप्रेस 14 से 21 और 18 से 25 अक्टूबर तक
- ट्रेन 00629-30 यशवंतपुर-तुगलकाबाद एक्सप्रेस 14 से 24 और 18 से 28 अक्टूबर तक
- ट्रेन 00637-38 सर एम विश्वैश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु-ओखला एक्सप्रेस 15 से 22 और 18 से 25 अक्टूबर तक।
यह भी पढ़ें- 33 साल बाद भी नहीं भूले सीएम शिवराज सिंह चौहान, जमुना बाई के दो रुपये का किया जिक्र; भावुक होकर लगाया गले
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।