इंदौर इन्फैंट्री स्कूल से आर्मी ऑफिसर लापता, यूपी के रहने वाले है लेफ्टिनेंट मोहित गुप्ता; तलाश में जुटी पुलिस
महू पुलिस ने सूबेदार जरमाल सिंह की एक लिखित शिकायत पर लेफ्टिनेंट मोहित की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके साथ ही उनकी तलाश शुरू कर दी हैं। सेना के अधिकारियों ने बताया कि मोहित गुप्ता छह अक्टूबर को प्रतिदिन सुबह होने वाली पीटी में शामिल होने नहीं आए जिसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई।पहले उनका कमरा देखा गया बाद में अन्य जगह उनकी तलाश की गई।

जेएनएन, महू। मध्य प्रदेश में इंदौर के नजदीक स्थित सैन्य छावनी महू के इंफेंट्री स्कूल से एक आर्मी ऑफिसर बड़े ही रहस्यमयी ढंग से गायब हो गए हैं। इस खबर के फैलते ही सेना के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। बता दें कि लेफ्टिनेंट मोहित गुप्ता 6 अक्टूबर (शुक्रवार) सुबह से लापता हैं।
थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज
महू पुलिस ने सूबेदार जरमाल सिंह की एक लिखित शिकायत पर लेफ्टिनेंट मोहित की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके साथ ही उनकी तलाश शुरू कर दी हैं। सेना के अधिकारियों ने बताया कि मोहित गुप्ता छह अक्टूबर को प्रतिदिन सुबह होने वाली पीटी में शामिल होने नहीं आए, जिसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई। सबसे पहले उनका कमरा देखा गया, जिसके बाद अन्य जगह उनकी तलाश की गई। थक-हार कर अधिकारीयों ने पुलिस में उनके लापाता होने का मामला दर्ज कराया।
उत्तर प्रदेश के एटा रहने वाले हैं मोहित गुप्ता
बता दें कि लेफ्टिनेंट मोहित गुप्ता उत्तर प्रदेश के एटा के ग्राम श्रीनगर के रहने वाले हैं। इन दिनों वह इंफेंट्री स्कूल में ट्रेनिंग कोर्स में भाग ले रहे थे। ट्रेनिंग के नियमानुसार किसी को भी इस दौरान परिसर से बाहर जाना होता है, तो उसे एक आउट पास बनवाना होता है। इसके साथ ही उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी सूचना देनी होती है। अधिकारीयों का उनके रहस्यमयी ढंग से गायब होने का शक तब हुआ,जब ट्रेनिंग के नियमों का कोई रिकार्ड ऐसा नहीं मिला।
यह भी पढ़ें- MP: उज्जैन के बाद अब इंदौर में चार साल की मासूम के साथ हैवानियत, स्कूल का वैन ड्राइवर गिरफ्तार
पुलिस ने मोहित के रिश्तेदारों से की बात
पुलिस ने तलाशी के दौरान मोहित के रिश्तेदारों से भी बात की। इसके साथ ही उनके दोस्तों और अन्य परिचितों से भी पुलिस संपर्क कर रही है। पुलिस मोहित का काल रिकार्ड भी देख रही है। हालांकि, अभी उनका फोन बंद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।