Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी के बयान पर MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उठाए सवाल,'बताएं कि उन्हें सेना से इतनी नफरत क्यों'?

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 06 Jan 2023 01:37 PM (IST)

    राहुल गांधी ने अग्निवीर सैनिकों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। अब राहुल के इस बयान पर विवाद शुरू हो गया है। MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल के बयान पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि बताएं उन्हें सेना से इतनी नफरत क्यों है?

    Hero Image
    राहुल गांधी के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उठाए सवाल,'बताएं कि उन्हें सेना से इतनी नफरत क्यों'?

    मध्य प्रदेश,भोपाल: राहुल गांधी ने एक बार फिर अग्निवीर सैनिकों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी । अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यूपी के शामली में राहुल एक जनसभा को संबोधित करते हुए अग्निवीरों की भर्ती पर सवाल उठाए। कांग्रेस सांसद ने कहा कि 'सरकार 4 साल बाद जूते मारकर युवाओं को सेना से निकालकर बेरोजगार कर देगी'। अब राहुल के इस बयान पर विवाद शुरू हो गया है। MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल के बयान पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि, 'बताएं उन्हें सेना से इतनी नफरत क्यों है'?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी के विवादित बयान का विरोध

    नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राहुल हमेशा देश के वीर सैनिकों को अपमानित करने की भाषा बोलते हैं। राहुल गांधी जी का यह बयान कि अग्निवीरो को 4 साल बाद जूते मार कर निकाल देंगे पीड़ा पहुचाने वाला तो है ही, देश के सैनिकों का अपमान भी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी हो या कांग्रेस के अन्य नेता सेना का अपमान, राष्ट्रभक्‍तों का अपमान उनके स्वभाव में है। सेना के शौर्य सर्जिकल स्ट्राइक को फर्ज़ीकल स्ट्राइक कहने वाले यही राहुल बाबा ओर कांग्रेसी थे। सेना के एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले भी यही लोग थे। चीन की सेना हमारे जवानों को पीट रहे है कह कर हमारे वीर सैनिको को अपमानित करने वाले भी यही राहुल बाबा थे और अब अग्निवीर सैनिकों को जूते मार कर निकाल देने वाली जैसी भाषा बोलने वाले भी यही राहुल गांधी है।

    नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी से पूछे सवाल

    गृह मंत्री ने राहुल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, उन्हें यही आज तक समझ नही आया कि राहुल जी और कांग्रेसियों को देश की सेना से इतनी नफरत क्यों है और सेना को बलात्कारी कहने वाले कन्हैया कुमार जैसे लोग इन्हें इतने प्रिय क्यों हैं। क्यों उनके बयान हमारे सैनिको का मनोबल तोड़ने वाले होते हैं । और क्यों देश की सेना को अपमानित करने वालो उनकी नजर में सम्मानीय होते हैं। देश यह जानना चाहता है और उन्हें भी स्पष्ट करना चाहिए की उन्हें सेना से नफरत क्यों है ?

    सेना से नफरत का जवाब जनता मांगेगी

    गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि राहुल जी आप जिस सेना को अपमानित करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं, उसी सेना की बदौलत आप, हम और यह देश सब सुरक्षित है। जहां सीमा पर माइनस डिग्री तापमान में इंसान की हड्डियां तक गलने लगती हैं, वहा खड़े रहकर हमारे जवान देश की रक्षा करते हैं लेकिन आप हो या कांग्रेस के अन्य नेता, इसी सेना को अपमानित करने में लगे रहते हैं। आपको ओर कांग्रेस को यह समझ लेना चाहिए कि देश कभी भी अपने सैनिकों का अपमान सहन नही करेगा। जनता आपसे सेना से नफरत का जवाब मांगेगी और आपको जवाब भी देना होगा।

    यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: रीवा में मंदिर के गुंबद से टकराकर क्रैश हुआ ट्रेनी प्लेन, पायलट की मौत; इंटर्न घायल

    यह भी पढ़ें: Ujjain News: श्रद्धा संग रोजगार को नई ऊंचाई दे रहा श्री महाकाल महालोक, करोड़ों का निवेश, लोकार्पण की तैयारी