Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Board Exam 2024: इस एग्जाम सेंटर में 12वीं के केवल एक ही छात्र ने दिया एग्जाम, देखरेख के लिए तैनात किए गए 10 अधिकारी

    Updated: Wed, 28 Feb 2024 04:21 PM (IST)

    शहडोल में 12वीं कक्षा के छात्र की परीक्षा कराने के लिए 10 लोगों की ड्यूटी लगाई गई।दरअसल 28 मार्च को 12वीं दोनों ही बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस एग्जाम सेंटर में 12वीं क्लास की शरीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा थी जिसके लिए केवल एक ही विद्यार्थी पेपर देने के लिए मौजूद था। छात्र का यह पेपर कराने के लिए कलेक्टर सहित दस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई।

    Hero Image
    इस एग्जाम सेंटर में 12वीं के केवल एक ही छात्र ने दिया एग्जाम (Image: Representative)

    शहडोल, जागरण न्यूज नेटवर्क। MP Board Result 2024: मध्य प्रदेश के शहडोल से काफी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। इस जिले में स्थित एक परीक्षा सेंटर में 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की गई।

    इसमें हैरान कर देने वाली बात यह थी कि इस परीक्षा सेंटर में केवल एक ही 12वीं कक्षा के विद्यार्थी ने पेपर दिया। छात्र का पेपर कराने के लिए 1 नहीं बल्कि 10 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई।

    कौन सा था एग्जाम सेंटर?

    संभागीय मुख्यालय का कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहागपुर एग्जाम सेंटर है। दरअसल, 28 मार्च को क्लास 10वीं और 12वीं दोनों ही बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस एग्जाम सेंटर में 12वीं क्लास की शरीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा थी, जिसके लिए केवल एक ही विद्यार्थी पेपर देने के लिए मौजूद था। छात्र का यह पेपर कराने के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि,केंद्राध्यक्ष,सहायक केंद्राध्यक्ष,पर्यवेक्षक सहित दस अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक विद्यार्थी पर 10 अधिकारी मौजूद 

    जिला शिक्षा अधिकारी बोर्ड परीक्षा शाखा के रामाशंकर मिश्रा ने बताया कि कन्या सोहागपुर केंद्र में आज एक ही विद्यार्थी की परीक्षा थी। बोर्ड के नियमानुसार सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने यहां ड्यूटी की।

    यह भी पढ़ें: Multai News: दिव्यांग होने की वजह से पत्नी ने नहीं बनाए शारीरिक संबंध, कोर्ट ने पति को दिलाया न्याय

    यह भी पढ़ें: देवास की कलापिनी कोमकली को मिलेगा संगीत नाटक अकादमी का राष्ट्रपति पुरस्कार, शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में दिया उत्कृष्ट योगदान