Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: 'मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोल रहा हूं...', शिकायतकर्ताओं से खास अंदाज में CM ने की बात

    Updated: Fri, 23 Feb 2024 07:52 PM (IST)

    सीएम मोहन लाल शुक्रवार को उज्जैन जिले में सीएम हेल्पलाइन सेवाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने फोन पर दो शिकायतकर्ताओं से बात की और उनकी समस्याएं सुनीं। सीएम ने इस दौरान दोनों शिकायतकर्ताओं के समस्याओं को तुरंत हल करने का भी निर्देश दिया । मुख्यमंत्री ने सबसे पहले बैंक से संबंधित शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता से बात की ।

    Hero Image
    सीएम मोहन यादव ने की हेल्पलाइन सेवाओं की समीक्षा। फोटोः @DrMohanYadav51

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने कामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कारण वह फिर से चर्चा में आ गए हैं। वीडियो में वह शिकायतकर्ताओं से बात करते नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने औचक निरीक्षण के दौरान फोन पर ही शिकायतकर्ता की शिकायत को सुना और उसका समाधान भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन पर की शिकायतकर्ताओं से बात

    सीएम मोहन लाल शुक्रवार को उज्जैन जिले में सीएम हेल्पलाइन सेवाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने फोन पर दो शिकायतकर्ताओं से बात की और उनकी समस्याएं सुनीं। सीएम ने इस दौरान दोनों शिकायतकर्ताओं के समस्याओं को तुरंत हल करने का भी निर्देश दिया।

    खास अंदाज में दिया अपना परिचय 

    मुख्यमंत्री ने सबसे पहले बैंक से संबंधित शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता से बात की। इस दौरान उन्होंने बात करते हुए शिकायतकर्ता से खुद का परिचय भी कराया। जैसे ही फोन लगा उन्होंने कहा- मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोल रहा हूं...। उन्होंने बात करते हुए शिकायतकर्ता को जिले के स्मार्ट सिटी कार्यालय में बुलाया और वहां पहुंचकर उन्होंने उसकी शिकायत सुनी और उसका समाधान किया।

    यह भी पढ़ेंः PM Modi 25 फरवरी को गुजरात के लोगों को देंगे राजकोट AIIMS की सौगात, 201 एकड़ में फैला है 720 बेडों वाला वर्ल्ड क्लास अस्पताल

    शिकायतकर्ता छात्र से भी की बात

    वहीं, उन्होंने एक अन्य शिकायतकर्ता से बात की। सीएम ने जिस शिकायतकर्ता से बात की वह एक छात्र था और उसकी छात्रवृत्ति से संबंधित समस्या थी। मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को छात्रवृत्ति की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

    यह भी पढ़ेंः 'नोआखाली से संदेशखाली तक 80 सालों से हो रहा हिंदुओं पर अत्याचार', भाजपा ने सुहरावर्दी से की ममता बनर्जी की तुलना

    comedy show banner
    comedy show banner