Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi 25 फरवरी को गुजरात के लोगों को देंगे राजकोट AIIMS की सौगात, 201 एकड़ में फैला है 720 बेडों वाला वर्ल्ड क्लास अस्पताल

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 23 Feb 2024 06:11 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को राजकोट में गुजरात के लोगों को पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की सौगात देंगे। राजकोट एम्स 720 बेड वाला एक विश्व स्तरीय अस्पताल है जिसमें आईसीयू और सुपर-स्पेशियलिटी बेड शामिल हैं। राजकोट एम्स 201 एकड़ में फैला हुआ है। पीएम मोदी ने दिसंबर 2020 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजकोट एम्स की आधारशिला रखी थी।

    Hero Image
    PM Modi 25 फरवरी को गुजरात के लोगों को देंगे राजकोट AIIMS की सौगात।

    पीटीआई, अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को राजकोट में गुजरात के लोगों को पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की सौगात देंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने शुक्रवार को बताया कि यह राजकोट से प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित किए जाने वाले पांच एम्स में से एक होगा। मालूम हो कि पीएम मोदी ने दिसंबर 2020 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजकोट एम्स की आधारशिला रखी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    201 एकड़ में फैला है राजकोट AIIMS

    रुशिकेश पटेल ने बताया कि राजकोट शहर के बाहरी इलाके पारा पिपलिया गांव के पास स्थित सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल का ओपीडी पहले से ही चालू है और पीएम मोदी इसके आंतरिक रोगी विभाग (IPD) का उद्घाटन करेंगे। गांधीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजकोट एम्स 720 बेड वाला एक विश्व स्तरीय अस्पताल है, जिसमें आईसीयू और सुपर-स्पेशियलिटी बेड शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राजकोट एम्स 201 एकड़ में फैला हुआ है।

    1,195 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है अस्पताल

    उन्होंने बताया कि इस अस्पताल को 1,195 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। एक सरकारी बयान का हवाला देते हुए समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री रविवार दोपहर राजकोट एम्स पहुंचेंगे और बाद में शाम को शहर के रेस कोर्स मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे। विज्ञप्ति के मुताबिक, वह पुराने हवाई अड्डे से सार्वजनिक रैली स्थल तक एक किलोमीटर लंबे रोड शो में हिस्सा भी लेंगे।

    यह भी पढ़ेंः Sandeshkhali Violence: डैमेज कंट्रोल में जुटी ममता सरकार, जन कल्याणकारी योजनाओं का दायरा बढ़ाने पर दिया जा रहा विशेष जोर

    यह भी पढ़ेंः sandeshkhali Violence: 'सनातन पर विपक्ष कर रहा ढ़ोंग', भाजपा ने कहा- संदेशखाली की हिंसा जीता जागता उदाहरण

    comedy show banner
    comedy show banner