Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: भोपाल में दौड़ी मेट्रो, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से AIIMS तक सफल रहा पहला ट्रायल

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 06:49 AM (IST)

    मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन के लिए मंगलवार को दिन बेहद अहम रहा। मेट्रो प्रबंधन के आला अधिकारी जिस घड़ी का इंतजार का लंबे समय से कर रहे थे वह काम मंगलवार को सफलतापूर्वक पूरा हुआ। दरअसल रानी कमलापति स्टेशन से लेकर एम्स स्टेशन तक आठ किमी मेट्रो का पहला ट्रायल रन हुआ। तीन किमी का सफर 12 मिनट में पूरा किया।

    Hero Image
    रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से AIIMS तक सफल रहा पहला मेट्रो ट्रायल (फोटो-जेएनएन)

    जेएनएन, भोपाल। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन के लिए मंगलवार को दिन बेहद अहम रहा। मेट्रो प्रबंधन के आला अधिकारी जिस घड़ी का इंतजार का लंबे समय से कर रहे थे, वह काम मंगलवार को सफलतापूर्वक पूरा हुआ। दरअसल, रानी कमलापति स्टेशन से लेकर एम्स स्टेशन तक आठ किमी मेट्रो का पहला ट्रायल रन हुआ। तीन किमी का सफर 12 मिनट में पूरा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में चली मेट्रो

    इस दौरान मेट्रो 10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में चली। हालांकि इसके पहले सुभाष नगर डिपो से रानी कमलापति स्टेशन प्रायोरिटी कारिडोर पर तीन अक्टूबर 2023 को पहला ट्रायल रन हो चुका है। इसके आगे स्टील ब्रिज और प्रोजेक्ट के अधूरे कामों की वजह से मेट्रो एम्स तक नहीं पहुंच पाई थी।

    जुलाई में मेट्रो के संचालन शुभारंभ हो सकता है

    सुभाष नगर डिपो से एम्स तक करीब आठ किमी रूट पर मेट्रो का संचालन इस बात का प्रमाण है कि जुलाई में प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो के संचालन कर शुभारंभ किया जा सकता है। मेट्रो के प्रबंध संचालक एस. कृष्ण चैतन्य ने ट्रायल रन के लिए संबंधित मेट्रो अधिकारियों और टीम को बधाई दी।

    शेष बचे कार्यों को समय में पूरा करने के निर्देश

    साथ ही पैसेंजर संचालन के लिए शेष बचे कार्यों को समय में पूरा करने के निर्देश दिए। छह माह की देरी से एम्स पहुंची मेट्रो हालांकि अभी ऑरेंज लाइन के सुभाष नगर डिपो से करोंद तक के आठ किमी रूट के काम कुछ समय पहले ही शुरू हुए हैं, जिसके पूरा होने के बाद करोंद से एम्स तक करीब 16 किमी रूट पर मेट्रो का संचालन किया जाएगा।

    हालांकि आरेंज लाइन का काम सितंबर 2024 तक पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन प्रोजेक्ट के लेटलतीफी की वजह से मेट्रो को एम्स तक पहुंचने में छह माह का अतिरिक्त समय लग गया।

    विभिन्न स्तरों की टेस्टिंग और मानकों के अनुसार बढ़ाएंगे गति

    मेट्रो ट्रेन रानी कमलापति से रेलवे ओवर ब्रिज, डीआरएम आफिस और अलकापुरी स्टेशन होते हुए एम्स स्टेशन पहुंची। इस दौरान मेट्रो ट्रेन की गति 10 से 20 किमी प्रति घंटा रही, जिसे विभिन्न स्तरों की टेस्टिंग और मानकों के अनुसार बढ़ाया जाएगा। मेट्रो ट्रेन जिसके एक कोच की लंबाई लगभग 22 मीटर और चौड़ाई लगभग 2.9 मीटर है, जिसमें तीन कोच है, जिसकी डिजाइन स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है, किंतु जब मेट्रो का संचालन होगा, तब कम दूरी पर बने स्टेशनों की वजह से मेट्रो की रफ्तार लगभग 80 किमी प्रति घंटा रहेगी।

    यह भी पढ़ें- 'गंदे वीडियो बनाए जा रहे...', महाकुंभ में वायरल हुईं हर्षा रिछारिया के सामने नई मुसीबत; पहुंची थाने