'गंदे वीडियो बनाए जा रहे...', महाकुंभ में वायरल हुईं हर्षा रिछारिया के सामने नई मुसीबत; पहुंची थाने
प्रयागराज महाकुंभ से देशभर में सनसनी बनीं भोपाल की हर्षा रिछारिया ने साइबर क्राइम ब्रांच थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने करीब 55 फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रिछारिया ने बताया कि उनके नाम के फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर AI की मदद से गंदे फोटो शेयर किए जा रहे थे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रयागराज में लगे महाकुंभ से कई चेहरे सोशल मीडिया पर छा गए। इसमें से एक नाम हर्षा रिछारिया का भी है। महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर हर्षा रिछारिया की खूब चर्चा रही। इस बीच हर्षा रिछारिया साइबर क्राइम ब्रांच थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
दरअसल, पिछले दिनों आत्महत्या की धमकी देने के बाद सोमवार को हर्षा रिछारिया साइबर क्राइम थाने पहुंची और फेक आईडी को लेकर उन्होंने मामला दर्ज कराया है। शिकायत उन्होंने भोपाल के साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई है।
रिछारिया की कई फेक आईडी बनी
शिकायत दर्ज कराने के बाद हर्षा ने कहा कि महाकुंभ के दौरान से लेकर अब तक कई फेक आईडी बनी है। उन्होंने बताया कि करीब 55 फेक सोशल मीडिया अकाउंट्स के नाम के साथ थाने में शिकायत की गई है। उन्होंने बताया कि उनके नाम का इस्तेमाल कर कई स्कैम किए जा रहे हैं। रिछारिया का कहना है कि एआई की मदद से गंदे फोटो और वीडियो बनाए जा रहे हैं। हर्षा की शिकायत के बाद साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हर्षा रिछारिया ने दी खुदकुशी की धमकी
गौरतलब है कि प्रयागराज महाकुंभ से देशभर में सनसनी बनीं भोपाल की हर्षा रिछारिया ने खुदकुशी की धमकी दी है। हर्षा ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह कह रही हैं कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। कुछ धर्म विरोधी लोग एआइ के जरिए अभद्र वीडियो बना रहे हैं। इन वीडियो को लेकर उन्हें रोजाना फोन और मैसेज आ रहे हैं।
हर्षा ने कहा महाकुंभ से प्रतिज्ञा ली थी कि हिंदुत्व के लिए काम करूंगी। युवाओं को जागरूक करूंगी। धर्म संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करूंगी। मुझे महादेव ने जिस हद तक हिम्मत दी है, उस हद तक सनातन के लिए काम करूंगी, लेकिन जिस दिन टूट गई, उस दिन सबका नाम लिखकर जान दूंगी। मंगलवार शाम को हर्षा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।