Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Morena News: नाना की तेरहवीं में बना रहा था रील, चल गई गोली और खत्म हो गया खेल

    Updated: Wed, 07 Feb 2024 08:37 AM (IST)

    Morena News मध्य प्रदेश के मुरैना से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि एक 25 साल का लड़का अपने हाथ में कट्टा लेकर रील बना रहा था इस दौरा ...और पढ़ें

    Hero Image
    Morena News: कट्टे के साथ युवक बना रहा था इंस्टाग्राम के लिए रील, तभी चली गोली और...

    ऑनलाइन डेस्क, मुरैना। Morena News: फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए लोग कई जोखिम उठा लेते हैं और कभी-कभी यह जोखिम खतरनाक साबित होते हैं। यह मंगलवार को पोरसा क्षेत्र में हुई घटना से समझा जा सकता है। यहां कट्टे के साथ रील बनाते समय युवक से गोली चल गई, जो उसी की छाती में लग गई। घटना के बाद युवक के घर वाले उसे अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोरसा थाने से मिली जानकारी के अनुसार, छतर के पुरा गांव में सोमवार को जयचंद सिंह तोमर के पिता की तेरहवीं का भोज था, जिसमें शामिल होने के लिए जयचंद सिंह का 25 वर्षीय भांजा मोनू पुत्र अतर सिंह सिकरवार निवासी खिटोरा, देवगढ़ भी शामिल हुआ था।

    मिली जानकारी के अनुसार, मोनू को सेल्फी लेने और रील बनाने का शौक था। मंगलवार की सुबह उसे कहीं से कट्टा मिल गया, जिसके साथ वह सेल्फी ले रहा था और रील बना रहा था। रील बनाते समय जैसे ही मोनू ने कट्टा खुद की ओर घुमाया तभी, ट्रिगर तब गया और गोली चल गई।

    गोली मोनू के सीने में लगी और वह वहीं गिर गया। घटना के बाद तुरंत उसके घर वाले उसे पोरसा अस्पताल लेकर पहुंचे, खून से लथपथ मोनू की हालत देखकर पोरसा अस्पताल के डाक्टरों ने जवाब दे दिया। इसके बाद परिवारजन उसे जिला अस्पताल लेकर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही मोनू ने दम तोड़ दिया।

    रामचरण पुत्र हरश्चिचंद्र सिंह तोमर की सूचना पर पुलिस ने इस घटना को लेकर फिलहाल मर्ग का प्रकरण दर्ज किया है। मोनू के पास कट्टा कहां से आया? पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express ट्रेन में यात्री के खाने में मिला कॉकरोच, IRCTC ने जवाब में कही ये बात; वायरल हुई तस्वीरें

    यह भी पढ़ें- Hindi News Today: PM मोदी आज राज्यसभा में देंगे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब, मणिपुर के आदिवासी नेता करेंगे अमित शाह से मुलाकात