Bhopal Crime: भाई-भाभी ने किया सुसाइड तो डिप्रेशन में चली गई बहन, चूहामार दवा खाकर दे दी अपनी जान
Bhopal Crime पुलिस ने बताया कि मृतका छात्रा कॉलेज में पढ़ती थी। उसके भाई और भाभी ने पहले पारिवारिक कारणों के चलते सुसाइड कर ली थी। इसके बाद से वह अवसाद में थी। उसने भी अब अपनी जिंदगी समाप्त कर ली।

भोपाल, जागरण ऑनलाइन डेस्क। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने सुसाइड कर जान दे दी। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पुलिस जांच में पता चला कि लड़की के भाई और भाभी ने भी सुसाइड की थी। इसके बाद से ही वह टेंशन में थी। इस डिप्रेशन में आकर उसने अपनी जान दे दी।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार एक कालेज छात्रा अपने भाई और भाभी द्वारा पूर्व में खुदकुशी कर लेने के बाद से अवसाद ग्रस्त चल रही थी। सूखी सेवनिया थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम चौपड़ा कला निवासी 20 वर्षीय प्रिया लोधी पुत्री भरत लोधी कालेज छात्रा थी। उसने गुरूवार-शुक्रवार की रात अपने घर में रखी चूहामार दवा खा ली थी।
भाई-भाभी ने भी की थी सुसाइड
घटना के बाद स्वजन ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि शुरूआती जांच में पता चला है कि प्रिया की भाभी ने आत्मदाह किया था। इस मामले में उसके भाई को जेल जाना पड़ा था। जेल से बाहर आने के बाद उसके भाई ने भी खुदकुशी कर ली थी। इसी के चलते वह काफी दिनों से अवसाद में चल रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।