Bhopal News: घर पर चिकन पकाने को लेकर पड़ोसी दंपत्ति का विवाद सुलझाने गए व्यक्ति की हत्या, आरोपित गिरफ्तार
Bhopal News घर पर चिकन पकाने को लेकर पड़ोसी दंपत्ति के विवाद को सुलझाने के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार की है लेकिन शुक्रवार को आरोपित पप्पू अहिरवार की गिरफ्तारी के बाद मामला सामने आया।

भोपाल, एजेंसी। Bhopal News: मध्य प्रदेश में भोपाल (Bhopal) के बिलखिरिया थाना के तहत चवानी पत्थर गांव में घर पर चिकन पकाने को लेकर पड़ोसी दंपत्ति के विवाद को सुलझाने के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार की है, लेकिन शुक्रवार को आरोपित पप्पू अहिरवार की गिरफ्तारी के बाद मामला सामने आया है।
मंगलवार को घर में चिकन पकाने को लेकर हुआ विवाद
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, भोपाल देहात की पुलिस अधीक्षक (SP) किरण लता कार्केता ने कहा कि दंपत्ति के बीच मंगलवार को घर में चिकन पकाने को लेकर झगड़ा हुआ था। महिला ने मंगलवार को घर में चिकन बनाने से मना कर दिया। इसके बाद उसके पति पप्पू अहिरवार ने महिला के साथ मारपीट की।
पड़ोसी पर डंडे से किया हमला
एसपी के मुताबिक, मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर दंपत्ति के बीच विवाद को सुलझा लिया, लेकिन बाद में पप्पू अपने एक पड़ोसी बबलू अहिरवार के घर पहुंचा और उस पर डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी करकेता ने बताया कि आरोपित पप्पू अहिरवार को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।
रीवा में इसलिए हुई थी हत्या
रीवा में प्रेम संबंध में ससुर की आपत्ति के चलते बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर को मौत के घाट उतार दिया था। बिछिया थाना पुलिस ने आरोपित महिला के साथ कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया था। यह घटना एक महीने पुरानी है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वृद्ध की नातिन भी उसी के पास सो रही थी, लेकिन रात में उसे भी पता नहीं लगा। सुबह जब वृद्ध का नाती उसे चाय देने गया तो उसने खून से लथपथ देखकर घर के लोगों को सूचना दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।