Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ujjain News: आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली चार लड़कियां एक साथ लापता, आखिरी बार सीसीटीवी फुटेज में दिखीं

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 04:24 AM (IST)

    Ujjain News चारों लड़कियां एक ही क्लास में पढ़ती थीं। सभी एक साथ घर जाने के लिए स्कूल से निकली थीं। लेकिन वह घर नहीं पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज इस मामल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ujjain News: आठवीं में पढ़ने वाली लड़कियां एक साथ लापता।

    उज्जैन, जागरण ऑनलाइन डेस्क। लोटी स्कूल में पढ़ने वाली चार छात्राएं बुधवार को स्कूल आने के बाद एकाएक लापता हो गई। चारों छात्राओं के गायब होने से हड़कंप मच गया। ताबड़तोड़ पुलिस ने स्कूल के आसपास के क्षेत्र लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। जिसमें छात्राएं ट्रेन में बैठकर कहीं जाना सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह स्कूल छोड़ कर गए थे परिजन

    नीलगंगा पुलिस ने बताया कि लोकमान्य तिलक में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली चार छात्राओं को उनके परिवार के लोगों ने बुधवार सुबह स्कूल छोड़ा था। सभी छात्राओं के स्वजन उन्हें वापस लेने आए तो वह नहीं मिली। इस पर उनकी तलाश शुरू की गई। मामले की सूचना नीलगंगा पुलिस को दी गई।

    पुलिस ने स्कूल के आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले तो पता चला कि चारों छात्राएं एक ही दो पहिया वाहन पर बैठकर गई थी। पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल। सूत्रों का कहना है कि छात्राएं स्टेशन पर नजर आई है। आशंका है कि छात्राएं किसी ट्रेन में बैठकर कहीं गई है। देर रात तक पुलिस छात्राओं की तलाश में जुटी रहे।

    हिंदू जागरण मंच ने दी आंदोलन की चेतावनी

    छात्राओं के स्कूल से लापता होने के मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच पुलिस को चेतावनी दी है कि छात्राओं का पता 48 घंटे में नहीं लगा तो जागरण मंच आंदोलन करेगा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लापता लड़कियों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि लड़कियां छुट्टी होने के बाद एक साथ ही स्कूल से घर के लिए निकली थीं।

    यह भी पढ़ें-  Guna News: छेड़खानी के डर से छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, मां ने लगाई सुरक्षा की गुहार

    Ujjain News: महाकाल लोक के दूसरे चरण में लगाई जाएंगी बड़ी मूर्तियां, कई मूर्तियां तैयार