Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, Organ Donor के परिवारों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

    मध्य प्रदेश सरकार अंगदान करने वालों को सम्मानित करने के साथ उनके परिवार को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देगी जिससे उन्हें प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज मिलेगा। जागरूकता बढ़ाने के लिए 18 लाख रुपये की डॉक्यूमेंट्री बनाई जा रही है। राज्य का स्टेट आर्गन एवं टिश्यू ट्रांसप्लांट पोर्टल भी तैयार हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार अंगदान में तमिलनाडु देश में शीर्ष पर है।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Sun, 23 Mar 2025 08:43 PM (IST)
    Hero Image
    मध्य प्रदेश में अंगदान को बढ़ावा देने के लिए सरकार की नई पहल।

    जेएनएन, भोपाल। अंगदान करने वालों को अंतिम संस्कार के समय गार्ड ऑफ ऑनर देने का निर्णय लेने के बाद मध्य प्रदेश सरकार उनके स्वजन को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देगी। इसके तहत प्रति परिवार वर्ष में पांच लाख रुपये तक नि:शुल्क उपचार की सुविधा रहेगी। आय सीमा का कोई बंधन नहीं रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरूकता बढ़ाने के लिए डॉक्यूमेंट्री

    मध्य प्रदेश चिकित्सा विभाग के संचालक डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि शीघ्र ही इस संबंध में शासन स्तर पर निर्णय हो जाएगा। लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी 18 लाख रुपये से डॉक्यूमेंट्री बनवाई जा रही है। इसके अलावा स्टेट आर्गन एवं टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गनाइजेशन पोर्टल भी तैयार कर रहा है, जिसमें अंगदान करने वाले और जरूरतमंद दोनों पंजीयन करा सकेंगे।

    नेशनल आर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गनाइजेशन की रिपोर्ट क्या कहती है?

    बता दें कि नेशनल आर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गनाइजेशन की वर्ष 2023 की रिपोर्ट के अनुसार अंगदान में तमिलनाडु देश में अव्वल है। वहां वर्ष 2023 में 500 से अधिक अंग प्रत्यारोपण हुए। इसके बाद तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात का नंबर है।

    मध्य प्रदेश में वर्ष 2016 से अब तक करीब 65 ब्रेन डेड लोगों के 243 अंगदान हुए। आयुष्मान भारत केंद्र की योजना है, जिसमें केंद्र व राज्य दोनों मिलकर प्रीमियम देते हैं, पर राज्य आवश्यकता के अनुसार कुछ समूहों को अलग से जोड़ सकते हैं। उसका प्रीमियम राज्य सरकार चुकाती है।

    यह भी पढ़ें: Indore: स्वच्छता के साथ पर्यावरण संरक्षण का विचार, दो महीने में लोगों ने बचाई पौने दो करोड़ यूनिट बिजली