Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नदियां-नाले उफान पर, डूबते स्कूल में चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन... गुना और शिवपुरी में भारी बारिश से हर तरफ 'हाहाकार'

    By Jagran News (JNM)Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Mon, 23 Jun 2025 03:51 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद शिवपुरी और गुना सहित कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे सड़कें तालाब बन गई हैं और घरों में पानी घुस गया है। भारी जलभराव के कारण एक स्कूल में फंसे बच्चों और शिक्षकों को SDRF ने रेस्क्यू किया। सिंध और कूनो नदियां उफान पर हैं, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और 10 गांवों का रास्ता बंद हो गया है। लोग अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

    Hero Image

    मध्य प्रदेश में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात। फाइल फोटो

    जेएनएन, भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद से ही कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। शिवपुरी और गुना में सड़कें तालाब बन चुकी हैं। भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। आलम यह है कि बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश का पानी एक स्कूल पर भी आफत बनकर बरसा। भारी जलभराव के कारण स्कूल डूबने लगा, जिसमें कई शिक्षक और बच्चे फंस गए थे।

    स्कूल में चला रेस्क्यू ऑपरेशन

    दरअसल शिवपुरी में भारी बारिश के कारण लुकवासा नाला अपने पूरे उफान पर है। इसका पानी सड़कों और बस्तियों में भरने लगा है। इसी कड़ी में एक प्राइवेट स्कूल भी डूबने लगा था, जिसमें कई बच्चे और शिक्षक फंस गए थे। आखिर में प्रशासन ने SDRF की टीम को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद सभी को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर स्कूल से बाहर निकाला गया।

    सिंध नदी उफान पर

    एमपी के शिवपुरी और गुना में पिछले कई घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है। शहर से लेकर गांव तक हर तरफ पानी ही पानी देखने को मिल रहा है। बारिश के पानी से कई लोगों के घर तक ढह गए। सिंध नदी भी पूरे उफान पर है। इलाके में बाढ़ के हालात बन गए हैं। आलम यह है कि लोगों को पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचानी पड़ रही है।

    10 गांवों का रास्ता बंद

    गुना और राजस्थान में हुई भारी बारिश के कारण कूनो नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। इलाके में बाढ़ के हालात बन गए हैं। वहीं, सड़कों पर जलभराव के कारण 10 गांवों का रास्ता बंद हो गया है। लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने में असमर्थ हैं। गांवों की इस फेहरिस्त में डिगडौली, भरतपुर, श्यामपुर, बघेड़, जिगनी, अनवोरा, टुकी, मेहलोनी, गाजेट, और इंदुकी के नाम शामिल हैं।

    MP Heavy Rain

    बाढ़ के पानी में फंसा LPG सिलेंडर से भरा ट्रक। 

    चौथे दिन भी छाए घने काले बादल

    कूनो नदी का पानी छर्च से सटे आसपास के इलाकों में घुसने लगा है। खरवाया, तिघरा, नौगांव, चक्क, गढ़ला, हिनोतिया, बागलौन, मोहरा और पारा जैसे इलाकों में जलभराव होने से कई घरों में पानी घुसने लगा है। गांव में नदी और नालों पर बने कई पुल टूटकर बह गए हैं। लगातार सोमवार को भी चौथे दिन आसमान में बादल छाए हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- Bypolls Results LIVE: विधानसभा उपचुनाव में 'इंडी गठबंधन' की चांदी, केरल में कांग्रेस तो गुजरात में AAP की जीत, देखें हर अपडेट

    comedy show banner
    comedy show banner