नदियां-नाले उफान पर, डूबते स्कूल में चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन... गुना और शिवपुरी में भारी बारिश से हर तरफ 'हाहाकार'
मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद शिवपुरी और गुना सहित कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे सड़कें तालाब बन गई हैं और घरों में पानी घुस गया है। भारी जलभराव के कारण एक स्कूल में फंसे बच्चों और शिक्षकों को SDRF ने रेस्क्यू किया। सिंध और कूनो नदियां उफान पर हैं, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और 10 गांवों का रास्ता बंद हो गया है। लोग अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात। फाइल फोटो
जेएनएन, भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद से ही कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। शिवपुरी और गुना में सड़कें तालाब बन चुकी हैं। भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। आलम यह है कि बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है।
बारिश का पानी एक स्कूल पर भी आफत बनकर बरसा। भारी जलभराव के कारण स्कूल डूबने लगा, जिसमें कई शिक्षक और बच्चे फंस गए थे।
स्कूल में चला रेस्क्यू ऑपरेशन
दरअसल शिवपुरी में भारी बारिश के कारण लुकवासा नाला अपने पूरे उफान पर है। इसका पानी सड़कों और बस्तियों में भरने लगा है। इसी कड़ी में एक प्राइवेट स्कूल भी डूबने लगा था, जिसमें कई बच्चे और शिक्षक फंस गए थे। आखिर में प्रशासन ने SDRF की टीम को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद सभी को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर स्कूल से बाहर निकाला गया।
MP के शिवपुरी में भारी बारिश से बिगड़े हालात, स्कूल में भरा पानी... सिंध और कूनो नदी उफान पर, यहां पढ़ें पूरी खबर https://t.co/HVI7YbA59T#Shivpuri #HeavyRain #MadhyaPradesh #MPNews #Rain pic.twitter.com/5QPnZs1zse
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 23, 2025
सिंध नदी उफान पर
एमपी के शिवपुरी और गुना में पिछले कई घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है। शहर से लेकर गांव तक हर तरफ पानी ही पानी देखने को मिल रहा है। बारिश के पानी से कई लोगों के घर तक ढह गए। सिंध नदी भी पूरे उफान पर है। इलाके में बाढ़ के हालात बन गए हैं। आलम यह है कि लोगों को पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचानी पड़ रही है।
10 गांवों का रास्ता बंद
गुना और राजस्थान में हुई भारी बारिश के कारण कूनो नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। इलाके में बाढ़ के हालात बन गए हैं। वहीं, सड़कों पर जलभराव के कारण 10 गांवों का रास्ता बंद हो गया है। लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने में असमर्थ हैं। गांवों की इस फेहरिस्त में डिगडौली, भरतपुर, श्यामपुर, बघेड़, जिगनी, अनवोरा, टुकी, मेहलोनी, गाजेट, और इंदुकी के नाम शामिल हैं।
बाढ़ के पानी में फंसा LPG सिलेंडर से भरा ट्रक।
चौथे दिन भी छाए घने काले बादल
कूनो नदी का पानी छर्च से सटे आसपास के इलाकों में घुसने लगा है। खरवाया, तिघरा, नौगांव, चक्क, गढ़ला, हिनोतिया, बागलौन, मोहरा और पारा जैसे इलाकों में जलभराव होने से कई घरों में पानी घुसने लगा है। गांव में नदी और नालों पर बने कई पुल टूटकर बह गए हैं। लगातार सोमवार को भी चौथे दिन आसमान में बादल छाए हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।