Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Satna News: नौकरी से निकाले जाने पर कर्मचारी की करतूत, मालिक के खिलाफ बस पर लिख डाली गाली

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 05:06 AM (IST)

    Satna News कर्मचारी को नौकरी से निकाला जाना इतना नागवार गुजरा कि उसने मालिक के खिलाफ बस पर गाली लिख डाली। स्क्रीन डिस्पले पर गाली काफी देर तक चलती रही ...और पढ़ें

    Hero Image
    Satna News: नौकरी से निकाले जाने पर कर्मचारी ने मालिक के खिलाफ बस पर गाली लिख डाली।

    सतना, जागरण ऑनलाइन डेस्क। सतना से इंदौर जाने वाली बस के को जिसने भी देखा वह एक मिनट तक बस को निहारता रह गया। कोई ये देखकर हंसने लगा तो कोई दूसरा उसका वीडियो बनाने लगा। इस बस के मालिक भाजपा नेता सतीश सुखेजा हैं। मामले में मालिक ने थाने में इसकी शिकायत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला रविवार रात सतना बस स्टैंड का है। दरअसल सतना से इंदौर जाने के लिए सुखेजा ट्रेवल्स की एक बस खड़ी थी। बस के विंड स्क्रीन पर लगी एलईडी इमेज पर बस कंपनी के नाम और बस के दूरी के बजाय बस मालिक के सरनेम के साथ भद्दी गाली डिस्प्ले हो रही थी।

    गाली के साथ लिखा सुखेजा शब्द पट्टी के तौर पर लगातार चल रहा था। इसका पता न तो बस में बैठे ड्राइवर को था न ही आफिस में स्टाफ को। जब स्टैंड पर बस चर्चा का विषय बन गई तो फौरन बस मालिक ने डिस्प्ले बंद करवा दिया। इस घटना का वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    पुलिस के पास पहुंचा मामला

    बस के डिस्प्ले में गाली प्रदर्शित होने की वजह किसी की शरारत थी या मालिक को बदनाम करने की सोची समझी साजिश, इसका पता नहीं चल सका। बस मालिक सतीश सुखेजा ने कोलगवां थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए आशंका जताई है कि ये उसके एक पुराने कर्मचारी (कंडक्टर) की शरारत हो सकती है।

    भाजपा नेता ने पुलिस को बताया कि उसके यहां सलमान खान नाम का एक कर्मचारी था, जिसे कुछ महीने पहले काम से हटा दिया था। डिस्प्ले का कोड उसे पता था। संदेह है कि उसने ही काम से हटाए जाने की बौखलाहट में कोड का इस्तेमाल कर डिस्प्ले से छेड़छाड़ की और उसमें गालियां लिखी हो।

    यह भी पढ़ें- Ujjain News: आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली चार लड़कियां एक साथ लापता, आखिरी बार सीसीटीवी फुटेज में दिखीं