Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ratlam: प्यार में की हद पार, शादीशुदा प्रेमिका थी निसंतान तो बॉयफ्रेंड ने कर लिया मासूम बच्ची का अपहरण; फिर जो हुआ...

    Updated: Mon, 25 Dec 2023 05:51 PM (IST)

    रतलाम में शादीशुदा प्रेमिका को बच्चे नहीं हो रहे थे तो प्रेमी ने उसके लिए 18 महीने की बच्ची को किडनैप कर लिया। रतलाम जिले के बाजना पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस को आरोपियों के बयान पर भरोसा नहीं हो रहा है। रतलाम एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि जांच में आगे के तथ्य निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    शादीशुदा प्रेमिका थी निसंतान तो बॉयफ्रेंड ने कर लिया मासूम बच्ची का अपहरण (Image: Jagran)

    नई दुनिया/जागरण डेस्क, रतलाम। प्यार में इंसान कुछ भी कर गुजरने को होता है और ऐसा ही कुछ लोकेश जाट ने किया। इस शख्स ने अपने साथी अर्जुन और गौतम के साथ मिलकर एक 18 माह की बच्ची का अपहरण कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी ने ये अपहरण अपनी शादीशुदा प्रेमिका के लिए किया था। दरअसल, लोकेश की विवाहित प्रेमिका निसंतान थी और उसे बच्चा नहीं हो रहा था। इसी वजह से लोकेश ने हेवड़ादामा खुर्द से मासूम बच्ची को किडनैप कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया और बाद में जेल भेज दिया गया।

    पुलिस कर रही जांच

    रतलाम जिले के बाजना पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस को आरोपियों के बयान पर भरोसा नहीं हो रहा है। रतलाम एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि जांच में आगे के तथ्य निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    क्या है पूरा मामला?

    हेवड़ादामा खुर्द की निवासी संगीता दामा शनिवार दोपहर करीब 3 बजे अपनी 18 माह की बेटी अर्पिता को लेकर घर से कुछ दूर स्थित हैंडपंप पर कपड़े धोने गई थी। इसी दौरान आरोपी लोकेश अपने साथी गौतम और अर्जुन के साथ एक कार लेकर हैंडपंप के पास पहुंचे।

    बोतल में पानी भरने के बहाने आरोपी हैंडपंप के पास पहुंचा और अर्पिता को उठाकर कार में बैठा लिया और तेजी से कार भगाकर तीनों आरोपी मासूम को लेकर फरार हो गए। संगीता के पति बालचंद और साथी प्रकाश ने कार का पीछा किया। साथ ही पुलिस को इसके बारे में सूचित किया।

    ग्रामीणों ने कार रोककर की पिटाई

    इस दौरान ग्रामीणों ने भी कार को रोकने का पूरा प्रयास किया। इसके बाद पुलिस और लोगों के पीछा करते देख तीनों आरोपियों ने मासूम बच्ची को कार से उतार दिया और शिवगढ़ की तरफ भागने लगे। शिवगढ़ में पुलिस ने नाकाबंदी कर कार रुकवाई। वहां भीड़ ने आरोपितों को बाहर निकालकर जमकर पिटाई की। पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद तीनों को शिवगढ़ थाने ले जाया गया और बाद में बाजना पुलिस को सौंप दिया गया।

    पुलिस के अनुसार, आरोपी लोकेश ने अपनी विवाहित प्रेमिका के लिए बच्ची का अपहरण किया था। उसकी प्रेमिका को संतान नहीं थी और इसी को देखते हुए उसने बच्ची के अपहरण का प्लान बनाया। बता दें कि लोकेश पर पहले से ही अवैध शराब के दो प्रकरण दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ें: Sampatia Uike: मजदूरी कर अपने परिवार का करती थी भरण-पोषण, 3 बार जिला पंचायत अध्यक्ष का सफर पूरा कर अब मोहन कैबिनेट में हुई शामिल

    यह भी पढ़ें: Prahalad Singh Patel: पांच बार के सांसद प्रहलाद पटेल, अटल सरकार में भी रहे मंत्री; अब मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल में हुए शामिल