MP Board Exam 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में नकल पर कसा जाएगा नकेल; जूते, मोजे व टोपी पहनने पर रहेगी रोक
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा में नकल पर नकेल कसने और इंटरनेट मीडिया पर प्रश्नपत्रों के बहुप्रसारित होने से बचाने के लिए कई तरह का एहतिय ...और पढ़ें

जागरण न्यूज नेटवर्क, भोपाल। MP Board Exam 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा में नकल पर नकेल कसने और इंटरनेट मीडिया पर प्रश्नपत्रों के बहुप्रसारित होने से बचाने के लिए कई तरह का एहतियात बरत रहा है। इस बार परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र और कक्ष के बाहर दोनों जगह जांच की जाएगी और अगर परीक्षार्थी जूते, मोजे, टोपी या जैकेट पहनकर आता है तो उसे परीक्षा कक्ष के बाहर ही उतारना होगा।
परीक्षा में शामिल होंगे करीब 17 लाख विद्यार्थी
माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की ओर से इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि छात्राओं की तलाशी महिला शिक्षक करेंगी और केंद्र के प्रवेश द्वार पर केंद्राध्यक्षों की उपस्थिति में ही छात्र और छात्राओं की चेकिंग की जाएगी। मालूम हो कि 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं पांच फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षा में दोनों कक्षाओं को मिलाकर करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ेंः Indore: किसी को लाल मिर्ची की धूनी दी, किसी को रेलिंग से बांधकर उल्टा लटकाया; इंदौर में बच्चियों से बर्बरता का खुलासा
इस बार 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों की सघन जांच होगी। - बलवंत वर्मा, परीक्षा नियंत्रक, माशिमं
परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर रहेगी मनाही
इस बार मोबाइल को परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने के लिए मनाही है। अगर केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक और अन्य स्टाफ यदि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन लेकर आए हैं तो केंद्राध्यक्ष परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र के बॉक्स को खोलने से पहले ही सभी के मोबाइल फोन को एकत्रित कर अलमारी में रखकर सील करेंगे और सील अलमारी को परीक्षा समाप्त होने के आधे घंटे बाद ही खोला जाएगा। विद्यार्थी अगर मोबाइल लाता है तो केंद्र के प्रवेश द्वार पर बनी पेटी में उसे रखना होगा। परीक्षार्थी का मोबाइल अगर परीक्षा केंद्र के अंदर पाया जाता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।