Indore: किसी को लाल मिर्ची की धूनी दी, किसी को रेलिंग से बांधकर उल्टा लटकाया; इंदौर में बच्चियों से बर्बरता का खुलासा
Indore Torture of girls अनाथाश्रम वात्सल्यपुरम में बच्चियों को टार्चर करने की बात उजागर हुई है। यहां बच्चों को गर्म तवे पर लाल मिर्च रखकर धुनी दी जाती ...और पढ़ें

जेएनएन, इंदौर। Indore Torture of girls इंदौर में बच्चियों से बर्बरता का मामला सामने आया है। अनाथाश्रम वात्सल्यपुरम में बच्चियों को टार्चर करने की बात उजागर हुई है। बाल कल्याण समिति की रिपोर्ट के आधार पर विजय नगर पुलिस ने मैनेजर, केयर टेकर सहित पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली है।
पुलिस के मुताबिक बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष पल्लवी पोरवाल ने रिपोर्ट पेश की थी। जिसके आधार पर पुलिस ने आयुषी, सुजाता, सुमन चंदेल, आरती और बबली के विरुद्ध धारा 323 और जेजे एक्ट की धारा 75 के तहत केस दर्ज कर लिया।
बच्चियों को उल्टा लटका करते थे पिटाई
बच्चियों ने समिति के समक्ष बताया कि आयुषी केयर टेकर है। सुजाता मैनेजर है। आरती और सुमन चंदेल भी मैनेजर के रुप में कार्य कर चुकी है। बबली करीब तीन महीने के लिए काम करने आई थी। इनके द्वारा बच्चों के साथ अत्यंत निर्ममतापूर्वक पिटाई की जाती थी।
आयुषी और सुजाता ने पहली मंजिल की रेलिंग से उल्टा लटका दिया था। अन्य बच्चों को गर्म तवे पर लाल मिर्च रखकर धुनी दी जाती थी।
दो बच्चों को ऊपर से नीचे फेंक दिया था। एक बच्चे को आयुषी ने गर्म चिमटे से जलाया। समिति ने सभी बच्चों के कथन लिए और शरीर पर चोट के निशान भी दिखाए। कुछ बच्चों ने बताया कि एक बच्ची को बाथरुम में बंद रखा और दो दिन तक खाना नहीं दिया।
आश्रम का नहीं था रजिस्ट्रेशन
बता दें कि आश्रम वात्सल्यपुरम बगैर रजिस्ट्रेशन करवाए चल रहा था। 13 जनवरी को एसडीओ घनश्याम धनगर को जब पता चला तो उन्होंने इसे सील कर दिया। उस वक्त आश्रम में 21 बालिकाएं थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।